Type Here to Get Search Results !

कोविड 19 के दौरान घंटे भर में कैसे निकाले अपने पीएफ खाते से रुपे जानिए कैसे ! पासबुक क्यों नही देख प् रहे आप जानिए क्या है कारण

फिरोज़पुर झिरका (डीसी नहलिया) यदि आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ के खाताधारक हैं तो निम्नलिखित बाते आपके  काम की है। दरअसल, ईपीएफओ के खाताधारक लॉगिन करने के बाद भी  अपने मेंबर पासबुक को नहीं देख पा रहे हैं। दरअसल, ईपीएफओ (EPFO) ने पीएफ खाताधारक (PF Account Holder) के लिए बड़ी सुविधा दी है। अगर आपको पैसों की जरूरत पड़ती है तो जरूरत के समय में आपका पीएफ खाता (PF Account) आपके लिए तत्काल राहत दे सकता है। पहले पीएफ से पैसे निकालना एक मुश्किल और लंबी प्रक्रिया होती थी, लेकिन कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation) ने अपने सब्‍सक्राइबर्स के लिए नई शुरुआत की है। दरअसल, ईपीएफओ की वेबसाइट पर मेंबर पासबुक को लॉगिन करने के बाद एक मैसेज आ रहा है। इस मैसेज में खाताधारक से ई-नॉमिनेशन करने को कहा गया है। मैसेज में लिखा है- मेंबर पासबुक को देखने के लिए ई-नॉमिनेशन अनिवार्य है। आपको यहां बता दें कि खाताधारक पहले बिना ई-नॉमिनेशन के भी अपना पासबुक देख पाते है । 

                                                                प्राइवेट विज्ञापन 
हमारे यहाँ पर ईपीएफ, ईएसआईसी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, व सभी प्रकार कि सुविधाये उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाती है एक बार सेवा का मोका अवश्य दे ! संपर्क करे! 9813527685  
तो अब आप क्या करे ! जानिए नया अपडेट क्या है 
इस नए अपडेट के बाद ये साफ हो गया है कि ईपीएफओ खाताधारकों को पहले ई-नॉमिनेशन कराना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो मेंबर पासबुक नहीं देख सकेंगे। ईपीएफओ ने ई-नॉमिनेशन की डेडलाइन 31 दिसंबर 2021 रखी थी लेकिन बाद में इसे बढ़ाया भी गया। अब भी आप ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरी कर मेंबर पासबुक देख सकते हैं।

राजकीय विज्ञापन 

सबसे पहले क्या करे !

ई-नॉमिनेशन का सबसे बड़ा फायदा ईपीएफओ कर्मचारी के परिजनों को मिलता है। ये कर्मचारी की मौत के बाद भविष्य निधि यानी पीएफ, पेंशन और बीमा लाभ आसानी से प्राप्त करने में मदद करता है। इसके साथ ही नॉमिनी को ऑनलाइन क्लेम करने की भी सुविध मिलती है।

प्राइवेट विज्ञापन 

आइये जानते है किस तरह करे ई नोमिनेशन जाने  ! 

-सबसे पहले ईपीएफओ के लिंक- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर विजिट करना होगा। 

- इसके बाद जो नया पेज खुलेगा, वहां UAN और पासवर्ड से लॉग इन करें। 

- इसके अगले स्टेप में मैनेज टैब के तहत ई-नॉमिनेशन को सेलेक्ट करें।

- यहां स्क्रीन पर प्रोवाइड डिटेल्स टैब दिखाई देगा, जहां सेव पर क्लिक करें।

-  अगले स्टेप में फैमिली डिक्लेरेशन के लिए Yes पर क्लिक करना होगा। 

- इसके बाद Add फैमिली डिटेल्स पर क्लिक करें। यहां आप एक से ज्यादा नॉमिनी को जोड़ सकते हैं।

राजकीय विज्ञापन 
- इसके अगले स्टेप में टोटल अमाउंट शेयर के लिए नॉमिनेशन डिटेल्स पर क्लिक करें। इसके बाद सेव ईपीएफ नॉमिनेशन पर क्लिक करना होगा। 

- अब अगले स्टेप में ई-साइन पर क्लिक करना होगा। ये ओटीपी उसी मोबाइल नंबर पर जाएगा जो आधार से रजिस्टर्ड है। 

- इस स्टेप के बाद ई-नॉमिनेशन EPFO ​​में रजिस्टर हो जाता है। बता दें कि इस प्रक्रिया के होने के बाद आपको किसी तरह के फिजिकल डॉक्युमेंट की जरूरत नहीं होगी।  बता दें कि ईपीएफओ समय-समय पर अपने खाताधारकों को ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी करने की सलाह देता है। 

प्राइवेट विज्ञापन 
हमारे यूटूब चैंनल  को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब व लाइक ओर व्हाट्सएप, फेसबुक,इंस्टाग्राम, व अन्य सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर जरूर करे। ओर अपने विचार व्यक्त कर। अगर आपके पास कोई खबर है तो हम से संपर्क करें। मोबाईल नंबर / whatapps 📞+91-9813527685 (डी सी नहलिया) फ़िरोजपुर झिरका नूह हरियाणा, ईमेल आईडी:-✍️📧 dcnaheliya@gmail.com नोट:- हमारे यहाँ पर सभी प्रकार के विज्ञापन स्वीकार किये जाते है !

ब्रेकिंग न्यूज:- https://www.youtu.be/3LL7A_0mrmc

यूट्यूब लिंक:-

Subscrib now our Chennal:- https://youtube.com/channel/UCbGfPhWH9Ssy_eaOBJDYlLA

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.