Type Here to Get Search Results !

कोरोनावायरस रोधी वैक्सीनेशन डोज लेकर ही बचा जा सकता है कोरोना की तीसरी लहर से : कैप्टन शक्ति सिंह

 - जिला में अब तक लगाई जा चुकी हैं  वैक्सीन की 10 लाख 27 हजार 884 डोज़ :  उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह
- 709 लोगों को लगी कोरोनावायरस वैक्सीन  की प्रिकॉशन डोज
- अधिक तेजी से फैलता है कोरोनावायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रोन : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह
- ओमीक्रोन संक्रमण से बचने के लिए रहना होगा सजग
- सभी नागरिक लगवाएं कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज

नूंह (पुष्पेंद्र शर्मा, डी.सी.नहलिया) 21  जनवरी : जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस रोधी वैक्सीनेशन डोज लेकर ही  कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सकता है। नूंह  जिला ने कोविड रोधी वैक्सीन 10 लाख 27 हजार 884 का आंकड़ा हासिल कर लिया है।  जिला में 15 से 17 वर्ष तक के 25 हजार 609 किशोरों को वैक्सीन लगाई गईं है। अब तक कुल 709 लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन  की प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी है।

नुहू मेवात उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह
उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमी क्रोन से बचाव के लिए हमें सजग रहना होगा।  इस वैरिएंट का संक्रमण डेल्टा वैरिएंट की अपेक्षा तीन से चार गुणा तेजी से फैलता है, इसलिए सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिला में कोविड रोधी टीका की प्रथम डोज के बाद दूसरी डोज के लिए भी नागरिक आगे आये ताकि दूसरी डोज लगने के बाद बूस्टर डोज पर विचार-विमर्श किया जा सके।
राजकीय विज्ञापन

उन्होंने कहा कि दवा से अच्छा परहेज है और कोविड-19 से बचाव के लिए सही तरीके से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन व साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने जिलावासियों का आह्वाहन किया है कि वे कोविड रोधी टीकाकरण के लिए भी स्वेच्छा से आगे आये ताकि सभी सुरक्षित रह सके। कोविड-19 के नए वैरिएंट ऑमीक्रॉन तेज गति से फैलता है। इसलिए सभी सतर्क रहे व कोविड उचित व्यवहार का पालन करें। जिलावासियों को ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। हर पात्र व्यक्ति वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगवाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.