Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

नूंह पुलिस ने विशेष अभियान के तहत पकड़े 10 साइबर ठग ,15 मोबाइल, 19 फर्जी सिम व 01 डेबिट कार्ड बरामद ।

नूंह पुलिस ने विशेष अभियान के तहत पकड़े 10 साइबर ठग । सभी के विरुद्ध 08 अलग-अलग मुकदमे दर्ज ।

नूंह / पुष्पेंद्र शर्मा:। सोशल मीडिया पर पहचान छुपाकर सस्ते सुट बेचने, होटल बुकिंग, नटराज पैंसिल के नाम पर जॉब देने, गाय-भैस बेचने के नाम पर, नकली क्रैडिट का मैसिज भेजकर एवं सस्ते टायर इत्यादि का विज्ञापन डाल झांसा देकर आमजन से करते थे ठगी ।नूंह पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इन ठगों के खिलाफ 08 अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए हैं । इनके पास से 15 मोबाइल फोन, 19 फर्जी सिम कार्ड के अतिरिक्त 01 डेबिट कार्ड बरामद किया है ।जानकारी के अनुसार ये आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को झांसा देते थे और उनसे ठगी करते थे । 

नूंह पुलिस ने विशेष अभियान के तहत पकड़े 10 साइबर ठग ,15 मोबाइल, 19 फर्जी सिम व 01 डेबिट कार्ड बरामद ।
नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नूंह श्री राजेश कुमार के निर्देश पर शनिवार को विशेष अभियान के तहत नूंह पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा इन पर कार्रवाई की गई । इन सभी को क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के ठिकानों से दबोचा गया । मुख्य रूप से सभी आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से सोशल मीडिया पर पहचान छुपाकर सस्ते सुट बेचने, होटल बुकिंग, नटराज पैंसिल के नाम पर जॉब देने, गाय-भैस बेचने के नाम पर, नकली क्रैडिट का मैसिज भेजकर एवं सस्ते टायर इत्यादि का विज्ञापन डाल झांसा देकर आमजन से ऑनलाइन पैसे लेकर धोखाधड़ी कर साइबर ठगी करते थे । इसके अलावा असल पहचान छुपाकर फर्जी सिम व मोबाईल के प्रयोग से फर्जी खातों में पैसे डलवाकर भी लोगों से ठगी करते थे । 
आरोपियों की पहचान जुनैद पुत्र मोजिद निवासी नई, तौफीक पुत्र रसीद निवासी बूबलहेड़ी, आसिफ पुत्र खान निवासी गुलपाड़ा राजस्थान, फजन पुत्र शाहरुख निवासी दिहाना, शाहिद हुसैन पुत्र रत्ती निवासी जैतलाका, रोबिन पुत्र फैज निवासी लुहिंगाकला, साजिद उर्फ मुरली पुत्र इस्लाम निवासी नई, मुस्तकीम पुत्र अययूब निवासी गंगवानी, मुस्ताक पुत्र कमरुद्दीन निवासी जुरेहरा राजस्थान एवं मजलिस पुत्र वजीर खान निवासी बूबलहेड़ी पिनगवां के रुप में हुई । नूंह पुलिस ने इन सभी के विरुद्ध 08 अलग-अलग मामलें दर्ज करके इनके कब्जा से 15 मोबाइल फोन, 19 सिम कार्ड के अतिरिक्त 01 डेबिट कार्ड बरामद किया हैं। प्रारंभिक जांच में इन सभी के विरुद्ध केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 17 शिकायतें मिली हैं । नूंह पुलिस की ओर से आम जनता को सतर्क रहने और इस तरह के झांसे में न आने एवं साईबर ठगी होने पर तुरंत साईबर हैल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करने बारे सलाह दी गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner