19 किलो गांजा बरामद, दिल्ली निवासी युवक नशे की खेप सहित नूंह में गिरफ्तार।
पुष्पेंद्र शर्मा / नूंह: नूंह अपराध शाखा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को करीब 19.15 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थाना रोजकामेव क्षेत्र के आईएमटी सोहना रोड स्थित कंवरसीका के पास की गई। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नूंह सीआईए की टीम को सूचना मिली कि दिल्ली निवासी आकाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक प्लास्टिक कट्टे में मादक पदार्थ गांजा लेकर दिल्ली अलवर रोड के माध्यम से जिले में प्रवेश करेगा। काबू किया जा सकता है।
![]() |
नूंह पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गया आरोपी आकाश पुत्र सुरेंद्र |
इस सूचना के आधार पर उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में गठित टीम मौके पर पहुंची और नाकेबंदी की। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एक काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को रोका। नियम अनुसार तलाशी लेने पर प्लास्टिक के एक कंटेनर में 19.15 किलो गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान आकाश पुत्र सुरेंद्र निवासी जोगी नंबर 520, सुभाष कैंप, एनसीपीटी मथुरा रोड, बदरपुर दिल्ली के रूप में हुई है।
👉 यह भी पढ़े। 👉प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की नौकरियों पर मंडराया खतरा, हाईकोर्ट के इस फैसले से अब जाएगी नौकरी ।
थाना रोजका मेव पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आकाश ने स्वीकार किया है कि वह यह गांजा दिल्ली से लेकर आया था और इसे आगे सप्लाई करने की योजना थी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी किसी बड़े नशा तस्करी गिरोह का हिस्सा तो नहीं है।
Thanks comments
you will be answered soon