CBSE की क्लास 10 वी की छात्रा आयशा खान के 96.4 आने पर SDM लक्ष्मी नारायण BEO उमर मोहम्मद ने किया सम्मानित।
फिरोजपुर झिरका : त्रिलोक :जहां एक और जिले मेवात का दसवीं और कक्षा 12वीं का हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट अंतिम पायदान पर रहा है । वही पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद की नवासी आयशा खान ने सीबीएसई बोर्ड से 10 वी क्लास की परीक्षा में 96.4 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। और यह दिख दिया है कि लड़की भी किसी क्षेत्र में लड़कों से काम नहीं है।आयशा की मेहनत और मेवात क्षेत्र को देखते हुए उप मंडल अधिकारी नागरिक लक्ष्मी नारायण और खंड शिक्षा अधिकारी उमर मोहम्मद ने एक शील्ड देखकर सम्मानित किया । आयशा भी अपने पिता के तरह एक डॉक्टर बनना चाहती है।
![]() |
सीबीएसई की क्लास 10 वी की छात्रा आयशा खान के 96.4 आने पर एसडीएम लक्ष्मी नारायण खंड शिक्षा अधिकारी उमर मोहम्मद ने किया सम्मानित। |
पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर है बच्चों को भी शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। शिक्षा प्राप्त करने से सामाजिक बुराई के साथ-साथ जुर्म भी कम होता है। इस मौके पर उप मंडल अधिकारी नागरिक लक्ष्मी नारायण ने कहा कि शिक्षा ही सफलता का आधार है! सभी को शिक्षा के रास्ते पर चलते हुए जीवन में मेहनत कर सफलता प्राप्त करनी चाहिए ।एक समय था जब क्षेत्र की बेटियां पढ़ने के लिए घरों से बाहर नहीं जाती थी ऐस आज वह बेटियों को आगे निकलता देख बड़ा ही गौरवान्ति महसूस कर रहे हैं ।
मेवात जिले की बेटियां भी बेटों से काम नहीं है हाल ही में दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने इतिहास रचा है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमर मोहम्मद ने कहा कि शिक्षा ही सफलता प्राप्त करने का मुख्य साधन है। शिक्षा से ही लोग ऊंचे से ऊंचे पद पर जा सकते हैं। आज इस युग में मनुष्य शिक्षा बगैर पशु समान है
फ़ोटो केप्सन : माफिया को सम्मानित करते हुए एसडीम लक्ष्मी नारायण ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमर मोहम्मद।
Thanks comments
you will be answered soon