Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

गर्मी के बढ़ते प्रकोप के चलते स्कूलों के समय में किया गया बदलाव, 31 मई 2025 तक नया शेड्यूल लागू

 गर्मी के बढ़ते प्रकोप के चलते स्कूलों के समय में किया गया बदलाव, 31 मई 2025 तक नया शेड्यूल लागू

नूंह (डी.सी.नहलिया)जिले में भीषण गर्मी और तापमान में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में अस्थायी परिवर्तन का आदेश जारी किया है। यह आदेश उप जिला शिक्षा अधिकारी, नूंह द्वारा दिनांक 23 मई 2025 को जारी किया गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि नया स्कूल समय 31 मई 2025 तक प्रभावी रहेगा।उपरोक्त आदेश में बताया गया है कि 22 मई 2025 को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुमोदित निर्देशों के पालन में यह संशोधित समय सारणी लागू की जा रही है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश कॉपी 

इसके अनुसार: कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का समय प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का समय प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा। गौरतलब है कि हरियाणा सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में गर्मी ने रिकार्ड तोड़ दिए हैं और बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। शिक्षा विभाग का यह कदम विद्यार्थियों को लू व अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास माना जा रहा है। इस आदेश को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से जिले के समस्त स्कूलों तक पहुंचा दिया गया है, ताकि समय पर समय-सारणी में परिवर्तन सुनिश्चित हो सके। विभाग ने स्कूल प्रशासन को निर्देशित किया है कि वे समय का कड़ाई से पालन करें और बच्चों की सुरक्षा हेतु आवश्यक प्रबंध भी करें। यह भी स्पष्ट किया गया है कि आदेश की प्रति उपयुक्त महोदय को भेज दी गई है तथा विद्यालय प्रमुखों को यह आदेश अविलंब लागू करने का निर्देश दिया गया है। शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से भी अनुरोध किया है कि वे बच्चों को समय से स्कूल भेजें और तेज गर्मी से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियाँ बरतें। किसी विद्यालय में समय पालन से संबंधित कोई समस्या हो तो अभिभावक व कर्मचारी संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।यह निर्णय जिले के बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है और यदि गर्मी का प्रकोप और बढ़ता है तो आगे भी आवश्यकतानुसार संशोधन किया जा सकता है।

गर्मी का प्रकोप स्कूल समय बदलाव ग्रीष्मकालीन शेड्यूल शिक्षा विभाग आदेश स्कूल समय सारणी मई 2025 शेड्यूल बच्चों की सुरक्षा भीषण गर्मी विद्यालय संचालन समय समर शेड्यूल हैशटैग्स (Hashtags): #गर्मी_का_प्रकोप #स्कूल_समय_बदलाव #ग्रीष्मकालीन_शेड्यूल #शिक्षा_विभाग #विद्यालय_समय #बच्चों_की_सुरक्षा #मई2025 #समर_शेड्यूल #HeatwaveAlert #SchoolTimingChange

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner