Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

नूह में अवैध खनन की जांच करेगी एसीबी,खनन कर 22अरब की संपत्ति का नुकसान का आंकलन।

 

हरियाणा में खनन पर पाबंदी फिर भी नूह जिले में 22 अरब रुपये का पहाड़ चट कर गए खनन माफिया


 पुष्पेंद्र शर्मा / फिरोजपुर झिरका। नूह जिले में पिछले एक दशक से अरावली का सीना चोरी छुपे छलनी करके किए गए अवैध खनन व खनन के लिए बनाए गए पक्के रास्तों के मामले में सरकार बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। इस मामले की जांच अब हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो भ्रष्टाचार निरोधक की टीम करेगी। एक दशक के दौरान करीब 22 अरब रुपए का अवैध खनन मामले में तैनात रहे तत्कालीन खनन से जुड़े अधिकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी की गई है। मेवात में पिछले कुछ समय से हो रहे अवैध खनन व बगैर अनुमति के खनन के लिए बनाए गए रास्तों को लेकर मिली भगत की बू आ रही है हालांकि इस मामले में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पांच अधिकारियों को चार्जशीट जारी करने के निर्देश कई दिन पहले दे दिए थे।

फोटो। राजस्थान की सीमा से सटे हरियाणा के पहाड़ों का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी अवैध रास्तों को कटवाया

अब मामले की जांच भ्रष्टाचार निरोधके टीम को सौंप दी गई है । जिसकी पुष्टि जिले के उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने की है। सर्वोच्च न्यायालय ने 2002 में अरावली में खनन पर पाबंदी लगा दी थी बावजूद इसके खनन माफियाओं ने रवा वे आसपास के गांव की अरावली पहाड़ 22 अरब का अवैध खनन किया खनन माफियाओं द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों को तक पर रखकर ने केवल कुछ गांव के अरावली पहाड़ों में अवैध खनन किया जाता रहा बल्कि इनमें लगे पेड़ पौधों को भी बड़े पैमाने पर नष्ट कर दिया गया था।फिरोजपुर झिरका उपमंडल के गांव बसई मेव नाहरीका, चित्तौड़ा, रवा,बाघोला,महू गांव के अरावली पहाड़ों में अवैध खनन का कार्य निरंतर पिछले लंबे समय से चोरी छुपे मिलीभगत के चलते किया जाता रहा है। खनन विभाग ने 27 जनवरी 2023 की अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार अकेले गांव रवा के अरावली पहाड़ की पैमाइश करने पर इस पहाड़ में से खनन माफियाओं ने 41 लाख 50 हजार 250 मेट्रिक टन पत्थर का अवैध खनन किया है। जिसकी कीमत करीब 22 अरब रुपए आंकी गई थी। यह रिपोर्ट तत्कालीन एसडीएम की तरफ से तत्कालीन उपायुक्त को कार्यवाही के लिए भेजी गई थी। लेकिन इस रिपोर्ट पर कोई कार्यवाही नहीं की गई ऐसे में प्रश्न उठ रहे हैं कि जब जिला प्रशासन द्वारा जिले में टास्क फोर्स खनन वन विभाग के साथ-साथ स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो का थाना भी मौजूद है। इतना सब कुछ होने के बाद भी अरावली में अवैध खनन पर पाबंदी क्यों नहीं लगी।सबसे खास बात यह है कि खनन माफियाओं ने पहाड़ों में डंपरों को आने-जाने के लिए कई अवैध रास्ते भी पत्थरों का मलबा डालकर बना दिया लेकिन प्रशासन उस समय मूकदर्शक बना रहा हालांकि कभी कभार खानापूर्ति करने के लिए छुटपुट कार्यवाही की गई लेकिन वह महज खाना पूर्ति थी।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने खनन माफियाओं द्वारा डंपरों के लिए बनाए गए रास्तों को बुलडोजर से खुदवाते हुये।

पिछले सप्ताह मौके पर उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने खनन माफियाओं द्वारा डंपरों के लिए बनाए गए रास्तों को बुलडोजर से खुदवा दिया था। उपायुक्त ने भी पूर्व में कार्यवाही क्यों नहीं कि इस बात को लेकर अचंभित हैं पिछले सप्ताह ही इस मामले में डीसी विश्राम कुमार मीणा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बसई मेव गांव के सरपंच मोहम्मद हनीफ को निलंबित कर दिया था। आरोप था कि खनन के लिए अवैध रास्ते बनाने में सरपंच दोषी था। 
वही इस मामले में जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा का कहना है पिछले काफी समय से अवैध रूप से खनन व फिरोजपुर झिरका के राजस्थान से सटे गांवो में बनाए गए अवैध राष्ट्रों की जांच की जिम्मेदारी अब भ्रष्टाचार निरोधक टीम को सौंप गई है टीम मामले में सभी पहलुओं को लेकर जांच करेगी इसके लिए जो भी जिम्मेवार होगा उन पर कार्यवाही होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner