दिल्ली मुंबई हाईवे एक्सप्रेस वे महू गांव पुल के नीचे पुलिस ने साइबर ठग को पकड़ा ।
चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।: थाना अंतर्गत क्षेत्र दिल्ली मुंबई हाईवे एक्सप्रेस वे महू गांव के पुलिया के नीचे एक साइबर ठग को गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम करने वाले साइबर अपराधी के फोन नंबर को एक पोर्टल पर दर्शाया गया और पोर्टल जानकारी लेकर साइबर अपराधी को साइबर फ्रॉड करने पर वैज्ञानिक तकनीकी से पकड़ा गया है। थाना सहायक उपनिरीक्षक पोर्टल पर संदिग्ध साइबर अपराधी की जांच कर रहे थे।
![]() |
फोटो: उपरोक्त आरोपी पुलिस की गिरफ्त में। |
जांच के दौरान साइबर अपराधी का फोन नंबर थाना क्षेत्र में एक्टिव हुआ। जिसे संज्ञान लेते हुए एएसआई पवन कुमार, एडीपीओ शाहबुद्दीन को साथ लेकर फोन लॉकेशन के आधार पर दिल्ली मुंबई हाईवे एक्सप्रेस वे महू गांव के नजदीक पुल के नीचे दबिश दी। वहां एक नौजवान लड़का मिला उसका नाम पता पूछने पर उनके अपना पहचान मजलिस पुत्र वजीर खां बूबलहेड़ी बतलाया उसके हाथ में साथी पुलिस वालों की मदद से उसको काबू किया और उसके पास से मोबाइल फोन को भी काबू किया। उसके मोबाइल के व्हाट्सएप अकाउंट खोलने पर उसके प्रोफाइल पर पुलिस अफसर की फोटों लगी हुई मिली।व्हाट्सएप चैटिंग चेक करने पर काफी नंबरों क्यूआर कोड, फोन पे और गूगल पे मौजूद मिले।
Thanks comments
you will be answered soon