खण्ड फिरोजपुर झिरका के पांच स्कूलों के खराब रिजल्ट को लेकर एसडीएम का स्कूलों में दौरा !
जफरुद्दीन (फिरोजपुर झिरका) गत दिनों पूर्व हरियाणा विधायक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वी व बारहवीं के परीक्षा परिणाम जारी किया जिसमें खंड फिरोजपुर झिरका के पांच विधायलयो के खराब परीक्षा परिणाम को लेकर उपमंडल अधिकारी नागरिक फिरोजपुर झिरका लगातार स्कूलों का दौरा कर रहे हैं। स्कूल में प्रिंसिपल और अध्यापकों के साथ मीटिंग कर बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश और जो कमियां स्कूल में दिखाई दे रही है।
उनको दुरूस्त करने के आदेश दिये हैं। फिरोजपुर झिरका एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने बताया कि खंड फिरोजपुर झिरका और नगीना में 5 स्कूलों का परीक्षा परिणाम ज्यादा खराब आया है, जिसमें निम्मन गांव उमरा, मूलथान, नीमखेड़ा, पीएम श्री स्कूल पाटखोरी व ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर झिरका शामिल हैं। स्कूल में टीचर्स की कमियों को पुरा करने, स्कूल का वातावरण स्वच्छ रखने जिससे बच्चों का मन पढ़ाई में लगे और जिन बच्चों की कंपार्टमेंट जिस विषय में आई है उनकी रिमेडियल क्लासेज लगाकर परीक्षा परिणाम को सुधारने के भरशक प्रयास किये जा रहे हैं ताकी भविष्य में परीक्षा परिणाम खराब ना आ सके।
![]() |
SDM लक्ष्मी नारायण फिरोजपुर झिरका |
उनको दुरूस्त करने के आदेश दिये हैं। फिरोजपुर झिरका एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने बताया कि खंड फिरोजपुर झिरका और नगीना में 5 स्कूलों का परीक्षा परिणाम ज्यादा खराब आया है, जिसमें निम्मन गांव उमरा, मूलथान, नीमखेड़ा, पीएम श्री स्कूल पाटखोरी व ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर झिरका शामिल हैं। स्कूल में टीचर्स की कमियों को पुरा करने, स्कूल का वातावरण स्वच्छ रखने जिससे बच्चों का मन पढ़ाई में लगे और जिन बच्चों की कंपार्टमेंट जिस विषय में आई है उनकी रिमेडियल क्लासेज लगाकर परीक्षा परिणाम को सुधारने के भरशक प्रयास किये जा रहे हैं ताकी भविष्य में परीक्षा परिणाम खराब ना आ सके।
कंटेंट राईटर जफरुद्दीन बूमल पत्रकार फ़िरोजपुर झिरका नुह हरियाणा।
Thanks comments
you will be answered soon