फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में तेजी से चलाया जा रहा सदस्यता अभियान: शमसुद्दीन गुमल
हल्का प्रभारी नियुक्त होने पर उपमुख्यमंत्री का आभार जताया
![]() |
फोटो। हल्का प्रभारी की नियुक्ति को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते शमसुद्दीन |
पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। जननायक जनता पार्टी (जजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के दिशा-निर्देश पर जजपा ने फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान को गति दी है। हाल ही में पार्टी के वरिष्ठ और कट्टर समर्थक शमसुद्दीन गुमल को हलका प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिससे कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिल रहा है।
पथ संचलन में उमड़ा जनसमूह, बेटियों के आत्मबल और संस्कृति की छवि देख अभिभूत हुआ फिरोजपुर झिरका।
जानकारी देते हुए हल्का प्रभारी शमसुद्दीन गुमल ने बताया कि जननायक जनता पार्टी की नीतियों से गांव-गांव जाकर लोगों को अवगत कराते हुए उन्हें पार्टी से जोड़ा जा रहा है उन्होंने बताया कि जजपा का उद्देश्य जनसेवा और विकास है, जिसे लेकर वे हर व्यक्ति तक पहुंच बनाने का कार्य कर रहे हैं। क्षेत्र में लगातार बैठकें की जा रही हैं और युवा वर्ग इस अभियान से तेजी से जुड़ रहा है।
यह भी पढे;-
अभिभावक बच्चों की शिक्षा पर दें पूरा ध्यान- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा।
शमसुद्दीन ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला के मार्गदर्शन में जजपा एक सशक्त विकल्प बनकर उभरेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में पार्टी को मजबूती देने के लिए हर स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं में जोश और आमजन में विश्वास पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता का संकेत है। उन्होंने अपनी नियुक्ति को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पार्टी अध्यक्ष सभी का आभार जताया।
कीवर्ड्स
शमसुद्दीन गुमल जजपा, फिरोजपुर झिरका जजपा सदस्यता अभियान, JJP Haryana Membership Drive, जननायक जनता पार्टी हरियाणा, पत्रकार डी.सी. नहलिया, Journalist DC Naheliya, Ferozepur Jhirka Journalist, dc naheliya news, P18 News, दुष्यंत चौटाला हरियाणा, जजपा हल्का प्रभारी, नूंह जिला राजनीति, हरियाणा चुनाव 2025, ग्रामीण राजनीति हरियाणा
हैशटैग्स
(Hashtags):
#ShamsuddinGumal#JJPMembershipDrive #FerozepurJhirka #पत्रकारडीसीनहलिया
#JournalistDCNaheliya #P18News #JJPHaryana #DushyantChautala #हरियाणाराजनीति
#MewatPolitics #ग्राम्यराजनीति#JJP2025 #जनसेवाजजपा #DCNaheliyaNews
Thanks comments
you will be answered soon