Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

मन की बात' कार्यक्रम को यादगार बनाने की तैयारी: भाजपा मंडल ने आयोजित की रणनीतिक बैठक।

मन की बात' कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा  मंडल कार्यालय में हुई बैठक

भाजपा मंडल अध्यक्ष निशा सैनी के कार्यालय पर हुई बैठक

फोटो। मंडल अध्यक्ष के कार्यालय पर बैठक के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग

पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को सफल बनाने हेतु भाजपा मंडल फिरोजपुर झिरका द्वारा रविवार को एक अहम तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक मंडल अध्यक्ष निशा सैनी के कार्यालय पर संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार ने की।

बैठक में आगामी 'मन की बात' कार्यक्रम, जो कि 29 जून (रविवार) प्रातः 11:00 बजे सभी बूथों पर आयोजित किया जाना है, को लेकर व्यापक रणनीति तैयार की गई। सभी शक्ति केंद्रों पर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां तय की गईं, साथ ही प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम संचालन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।

राजकुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम संगठन की एकजुटता और जन-जन तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की गई कि वे अपने-अपने बूथों पर समय पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दें।

यह भी पढे;-

फिरोजपुर झिरका में पुलिस की कड़ी कार्रवाईडॉग स्क्वायड ने खोली नशे के ठिकानों की पोल।

इस बैठक में मंडल अध्यक्ष निशा सैनी ,मंडल महामंत्री धर्मेंद्र यादव, सुषमा महामंत्री, उपाध्यक्ष मावसीराम सैनी, मोहनलाल सैनी, मंडल सचिव कपिल, कोषाध्यक्ष विकास सिंगला, मंडल सचिव राशिद खान, कार्यकारिणी सदस्य रामजीलाल, लखमी राम, सुरेंद्र सैनी, आरिफ रंगला (रवा), मंडल सचिव कैलाश प्रजापति (रंगला राजपुर), कार्यकारिणी सदस्य आरिफ खान (बघोला), सरपंच आजाद खान (कामेड़ा), और कैलाश सैनी (कामेड़ा) सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Keywords: भाजपा मंडल मौजदगी, मन की बात तैयारियाँ, निशा सैनी बैठक, राजकुमार गर्ग उपाध्यक्ष, बूथ‑शक्ति आयोजन, Ferozepur Jhirka BJP, MannKiBaat29June, रणनीतिक बैठक पत्रकार डी.सी. नहलिया, Journalist DC Naheliya, Ferozepur Jhirka Journalist, P18 News Haryana


Hashtags:
#BJPNuh #MannKiBaatPrep #FerozepurJhirkaBJP #NishaSaini #RajkumarGarg #29JuneMission #GrassrootsStrategy #DigitalCampaign #MannKiBaatBoothDrive
#भाजपामहिलामोर्चा #JournalistDCNaheliya #पत्रकारडीसीनहलिया #P18News #FerozepurJhirkaJournalist #BJPHaryana  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner