मन की बात' कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा मंडल कार्यालय में हुई बैठक
भाजपा मंडल अध्यक्ष निशा सैनी के कार्यालय पर हुई बैठक
![]() |
फोटो। मंडल अध्यक्ष के कार्यालय पर बैठक के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग |
पथ संचलन में उमड़ा जनसमूह, बेटियों के आत्मबल और संस्कृति की छवि देख अभिभूत हुआ फिरोजपुर झिरका।
बैठक में आगामी 'मन की बात' कार्यक्रम, जो कि 29 जून (रविवार) प्रातः 11:00 बजे सभी बूथों पर आयोजित किया जाना है, को लेकर व्यापक रणनीति तैयार की गई। सभी शक्ति केंद्रों पर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां तय की गईं, साथ ही प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम संचालन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।
राजकुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम संगठन की एकजुटता और जन-जन तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की गई कि वे अपने-अपने बूथों पर समय पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दें।
यह भी पढे;-
फिरोजपुर झिरका में पुलिस की कड़ी कार्रवाई, डॉग स्क्वायड ने खोली नशे के ठिकानों की पोल।
इस बैठक में मंडल अध्यक्ष निशा सैनी ,मंडल महामंत्री धर्मेंद्र यादव, सुषमा महामंत्री, उपाध्यक्ष मावसीराम सैनी, मोहनलाल सैनी, मंडल सचिव कपिल, कोषाध्यक्ष विकास सिंगला, मंडल सचिव राशिद खान, कार्यकारिणी सदस्य रामजीलाल, लखमी राम, सुरेंद्र सैनी, आरिफ रंगला (रवा), मंडल सचिव कैलाश प्रजापति (रंगला राजपुर), कार्यकारिणी सदस्य आरिफ खान (बघोला), सरपंच आजाद खान (कामेड़ा), और कैलाश सैनी (कामेड़ा) सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Keywords: भाजपा मंडल मौजदगी, मन की बात तैयारियाँ, निशा सैनी बैठक, राजकुमार गर्ग उपाध्यक्ष, बूथ‑शक्ति आयोजन, Ferozepur Jhirka BJP, MannKiBaat29June, रणनीतिक बैठक पत्रकार डी.सी. नहलिया, Journalist DC Naheliya, Ferozepur Jhirka Journalist, P18 News Haryana
Hashtags:
#BJPNuh #MannKiBaatPrep #FerozepurJhirkaBJP #NishaSaini #RajkumarGarg
#29JuneMission #GrassrootsStrategy #DigitalCampaign #MannKiBaatBoothDrive #भाजपामहिलामोर्चा #JournalistDCNaheliya #पत्रकारडीसीनहलिया #P18News #FerozepurJhirkaJournalist #BJPHaryana
Thanks comments
you will be answered soon