Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

अभिभावक बच्चों की शिक्षा पर दें पूरा ध्यान- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा।

अभिभावक बच्चों की शिक्षा पर दें पूरा ध्यान- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा

आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को नहीं रहने दिया जाएगा पीछे

खंड पिनगवां के गांव खानपुर घाटी में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित

विभिन्न विभागों से संबंधित करीब 30 से अधिक शिकायतों हुई प्राप्त, विभागों को दिए उचित कार्यवाही के निर्देश

यह भी पढे:-
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मॉक पार्लियामेंट में मातृशक्ति का बढ़ाया मनोबलआपातकाल को बताया लोकतंत्र का काला अध्याय।

यह भी पढे;-

समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिले सरकार की योजनाओं का फायदा : राव इंद्रजीत सिंह।

ब्योरो रिपोर्ट

नूंह, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गत दिनों नूंह में मेवात विकास बोर्ड की बैठक में जिला की कई विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी। इसमें शिक्षा को बढ़ावा देने संबंधी परियोजनाएं अधिक थी। जिला नूंह के युवाओं का विकास शिक्षा के बल पर ही संभव है। अत: सभी ग्रामीण अपने बच्चों की शिक्षा पर पूरा ध्यान दें व उन्हेें सामाजिक बुराइयों व नशे से दूर रखें ताकि वे  भविष्य में अच्छे व शिक्षित नागरिक बनकर देश व समाज का निर्माण करने में अपनी भूमिका निभा सकें।

      भाजपा महामंत्री का ऑडियो बम: पंचायत में सत्ता के लिए होमगार्ड पर दबाव।

यह भी पढे :-
भाजपा महामंत्री का ऑडियो बम: पंचायत में सत्ता के लिए होमगार्ड पर दबाव।

उपायुक्त खंड पिनगवां के गांव खानपुर घाटी में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम में करीब 30 से अधिक शिकायतों के अलावा गांवों के सरपंचों द्वारा प्रस्तुत मांग-पत्र संबंधी मांगे भी सुनी तथा इन सभी शिकायतों व मांग पत्रों  के संबंध में आश्वासन दिया कि इन सभी शिकायतों को संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजा जाएगा तथा ही इन शिकायतों को समाधान पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा,

यह भी पढे;-
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का रोहतक दौरासरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण और लिंगानुपात पर बड़ा दावा

ताकि बाद में इन्हें फॉलोअप करना आसान हो। उन्होंने बताया कि जनता की शिकायत सुनने के लिए प्रत्येक सोमवार व वीरवार को लघु सचिवालय नूंह की दूसरी मंजिल पर स्थित कांफ्रेंस हॉल तथा सभी एसडीएम कार्यालयों में समाधान शिविर आयोजित किए जाते हैं।

यह भी पढे;- 
फिरोजपुर झिरका खंड के साकरस गांव के युवक के साथ मारपीट, SHO के खिलाफ केस की मांग।

ग्रामीण इन समाधान शिविरों के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में प्राप्त सभी शिकायतों पर उचित व यथा संभव कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढे;-
अन्नपूर्णा धाम नांगल सोडा मेंश्योताज सिंह की पुण्यतिथि पर सवामणि भंडारे का आयोजन।

उन्होंने कहा कि जिला में पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जाएगा,  इसलिए जो ग्राम पंचायत अपने गांव में लाइब्रेरी बनावाने की इच्छुक वे इसकी मांग लिखित रूप में आगामी 10 जुलाई तक जरूर दे दें। यह लाइब्रेरी पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बनाई जाएंगी, जोकि गांव के स्कूल, चौपाल या अन्य भवन में बनाई जा सकती हैं।

यह भी पढे;-

बरसाती पानी की जल्द से जल्द निकासी सुनिश्चित करेंगे अधिकारी-उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि 30 सिंतबर तक जिला के 10 गांवों में लाइब्रेरी व 10 गांवों में खेल के मैदान बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के कार्यक्रम सुपर-100 की तर्ज पर भी जिला में एक ऐसा ही कार्यक्रम चालाया जाएगा, ताकि यहां बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा, सीकर जैसेशहरों की ओर न जाना पड़े।

यह भी पढे;-
नवनियुक्तबीईओ का बड़ा ऐलान: हर बच्चे तक पहुँचेगी गुणवत्ता युक्त शिक्षा।

उन्होंने कहा कि जिला नूंह में शिक्षा के स्तर में और सुधार के उद्देश्य से आगामी वर्ष में कक्षा 10वीं के फाइनल परीक्षा परिणाम में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एमडीए की योजना मुख्यमंत्री छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत एक लाख 11 हजार रुपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जाएगी। इसी प्रकार जो विद्यार्थी 12वीं कक्षा के बाद एमबीबीएस,

यह भी पढे;-

गांवों में नशे जैसी बुराई को खत्म करने के लिए सरपंच निभाएं सक्रीयभूमिका - उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा

एमबीए, आईआईटी सहित अन्य कोर्सों में एडमिशन लेगा तो उसे भी अलग से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। स्नातक की डिग्री के बाद जो बच्चा यूपीएसी का प्री पेपर क्लीयर करेगा, उसे मैन पेपर की तैयारी के लिए 70 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला नूंह के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाई में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा, बशर्ते है कि वे पढ़ाई में अच्छा स्कोर प्राप्त करे।

यह भी पढे;-
योगेश तंवर के सोहना कार्यालय मेंमिठाइयों की मिठास: साहिन खान की जीत पर भाजपा में जश्न

अंतरराष्ट्रीय मद्य निषेध दिवस पर की नशा मुक्त हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा रात्रि ठहराव कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मद्य निषेध दिवस के मौके पर ग्रामीणों को शपथ दिलाई कि वे हानिकारक व नशीली पदार्थों का सेवन न करें तथा नशीली दवाओं की रोकथाम में सहयोग करने व नशे से दूर रहते हुए स्वथ्य जीवन यापन करें। इसके बाद उन्होंने बोर्ड पर नशा मुक्त हस्ताक्षर अभियान की अपने हस्ताक्षर करते हुए शुरुआत की।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम फिरोजपुर-झिरका लक्ष्मीनारायण ने भी हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर खानपुर घाटी स्कूल की छात्राओं ने नशा मुक्ति पर नाटक व कक्षा 10वीं की छात्रा शिखा ने नशा मुक्ति पर भाषण की प्रस्तुति दी।

यह भी पढे;- 

CM बनने की चाह नहीं, जन सेवा ही मेरा लक्ष्य: राव इंद्रजीत सिंह

इस अवसर पर उपायुक्त ने जिला स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में विजेता रहे खिलाड़ियों को टा्रॅफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इसमें एथलेक्ट्ïिस में अरबाज व लोकेश, बॉक्सिंग में आफताब व समीर, स्कीपिंग रोप में गौतम व फरहान तथा खो-खो खेल में नूंह व रेहना टीम, रस्सा-कशी में नर्सरी कोच व डीएसओ कार्यालय टीम तथा वालीबाल में उमरा नर्सरी व शिकरावा की टीम को सम्मानित किया गया।

यह भी पढे;- 
हरियाणा की तरक्की के लिए 32 बड़े फैसलेकर्मचारियों और किसानों को राहतमुख्यमंत्री नायब सैनी

इससे पहले उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने खानपुर घाटी स्कूल के प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद, ब्लाक समिति के वाइस चेयरमैन साहिब कलाम, डीडीपीओ मनीष मलिक, सरपंच वसीम अकरम, जसवंत गोयल सहित अन्य अधिकारी व गांवों के सरपंच मौजूद थे।

कीवर्ड (Keywords):

नूंह शिक्षा योजना, उपायुक्त विश्राम मीणा, नशा मुक्त अभियान, सुपर-100 हरियाणा, एमडीए छात्र प्रोत्साहन योजना, खानपुर घाटी ठहराव कार्यक्रम, ग्रामीण शिक्षा सुधार, लाइब्रेरी निर्माण नूंह, नूंह खेल प्रोत्साहन योजना, नशा हस्ताक्षर अभियान, Journalist D.C. Naheliya, पत्रकार डी.सी.नहलिया, P18 News, DC Naheliya News, Naheliya Journalism, Nuh News, Ferozepur Jhirka Reporter, Haryana Local News, P18 Breaking News

#️⃣ हैशटैग (Hashtags)

\#NuhEducationDrive #DrugFreeNuh #Super100Haryana #YouthEmpowerment #NashaMuktBharat #VikasWithEducation #LibraryForVillage #MewatDevelopment #ShikshaAbhiyan #NuhNews #JournalistDCNaheliya #पत्रकारडीसीनहलिया #P18News


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner