झिरका में सोते मासूम पर बंदर ने बोला हमला, पैर में काटकर किया लहूलुहान
![]() |
फोटो: खूंखार बंदरों द्वारा चौंटिल बच्चा। |
फिरोजपुर झिरका में बंदरों की दहशत, छत पर सो रहे बच्चे पर कहर, बंदरों का आतंक: शहर बना जंगल, नगर पालिका बेबस, सिविल लाइंस से लेकर गलियों तक बंदरों का कब्जा, अब कब जागेगी नगर परिषद?
(P18News मीडिया नेटवर्क हरियाणा की खबरें अब एक क्लिकमें आप के Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें
यह भी पढे:-
मुस्लिम भाई बने सनातन धर्म आस्था के प्रतीक: 151 किलो की कांवड लेकर निकले गंगा जल यात्रा पर
चिराग गोयल (P18News)। फिरोजपुर झिरका: हरियाणा के फिरोजपुर झिरका शहर में खूंखार और बेकाबू बंदरों का आतंक अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है। ताजा मामला वार्ड नंबर तीन का है, जहां बिजली गुल होने के चलते एक परिवार छत पर सो रहा था। इसी दौरान तड़के करीब चार बजे बंदरों के एक झुंड ने हमला कर दिया। सोते हुए छह वर्षीय मासूम पंकज पुत्र भीम सिंह को बंदर ने उसके पैर में काट लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढे:-
फिरोजपुर झिरका से रमेश आर्य प्रजापति के नेतृत्व में प्रजापतिसमाज की एकता का संगठित प्रदर्शन।
बच्चे की चीख सुनकर परिजन जागे और बंदरों को भगाया। घायल पंकज को तुरंत स्थानीय सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सकों के अनुसार, बच्चे को एंटी-रेबीज इंजेक्शन दिए गए हैं और फिलहाल वह खतरे से बाहर है।
यह भी पढे:-
नूंह निवासी मुबीन गिरफ्तार, हरियाणा रोडवेज चोरी कांड में बड़ा खुलासा
यह अकेला मामला नहीं है। शहर के लगभग हर वार्ड, मोहल्ला और गली में बंदरों का जमावड़ा देखा जा सकता है। वे राहगीरों पर झपटते हैं, बच्चों को डराते हैं और घरों की छतों पर कूद-कूदकर उत्पात मचाते हैं। सिविल लाइंस रोड, बाजार, और मंदिरों के आसपास बंदरों का खासा जमावड़ा देखने को मिलता है।
यह भी पढे:-
स्कूलों पर ताला, उड़ानों पर रोक! ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले नूंह में प्रशासन का एक्शन मोड
स्थानीय समाजसेवी रमेश कुमार, अंजुबाला सरपंच, राहुल जैन, यशपाल भटेजा, आकिब जावेद, रतनलाल गोयल और डॉ. यतेन्द्र गर्ग ने नगर परिषद (नपा) पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बंदरों को पकड़ने के लिए कोई ठोस योजना नहीं अपनाई जा रही। उन्होंने मांग की कि बंदर पकड़ने के लिए तत्काल टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि शहर को इस भयावह संकट से राहत मिल सके।
यह भी पढे:-
स्वच्छ झिर गंगा अभियान टीम ने लगाया चेतावनी बोर्ड, झिरका रोड पर प्रवाहित सामग्री को लेकर उठाया कदम
शहर के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। खासकर छोटे बच्चे और बुजुर्ग वर्ग सबसे ज्यादा खतरे में हैं। लोग शाम होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हैं और सवेरे की सैर या मंदिर जाने में भी डरते हैं।
(P18News मीडिया नेटवर्क हरियाणा की खबरें अब एक क्लिकमें आप के Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें
नगर परिषद को चाहिए कि बंदरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे और वन विभाग से मिलकर अभियान चलाए। अगर समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो ये घटनाएं जानलेवा भी साबित हो सकती हैं।
(P18News मीडिया नेटवर्क हरियाणा की खबरें अब एक क्लिकमें आप के Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें
कीवर्ड्स:
फिरोजपुर झिरका समाचार, P18News फिरोजपुर झिरका, पत्रकार डीसी नहलिया, DC Naheliya News Report, #NaheliyaJournalist, #FirozpurJhirka, #P18News, #DCNaheliya, #MewatNews, #FirozpurJhirkaJournalist, #हरियाणा_समाचार, #DCNaheliyaJournalist, #MonkeyAttackNews, #MonkeyTerrorFpj
Thanks comments
you will be answered soon