स्कूलों पर ताला, उड़ानों पर रोक! ब्रजमंडल यात्रा से पहले नूंह में प्रशासन का एक्शन मोड
ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर अलर्ट मोड में प्रशासन, 14 जुलाई को नूंह के सभी स्कूल रहेंगे बंद, 14 जुलाई को नूंह जिले के स्कूल-कॉलेज बंद, पतंग-ड्रोन पर पाबंदी!, ब्रजमंडल यात्रा पर प्रशासन की कड़ी नजर, जिले में जारी हुए सख्त आदेश, नूंह में अलर्ट जारी: जलाभिषेक यात्रा को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा चाक-चौबंद
फिरोजपुर झिरका (P18News/ डीसी नहलिया)।
इस फैसले का मुख्य उद्देश्य है कि यात्रा मार्गों पर लागू किए गए यातायात परिवर्तनों के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। आदेश के अनुसार, यात्रा वाले दिन विभिन्न मार्गों पर भारी भीड़ और सुरक्षा प्रबंधों के कारण सामान्य आवागमन बाधित रहेगा, ऐसे में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम आवश्यक माना गया।
यह भी पढे:-
स्वच्छ झिर गंगा अभियान टीम ने लगाया चेतावनी बोर्ड, झिरका रोड पर प्रवाहित सामग्री को लेकर उठाया कदम
प्रशासन ने साफ किया है कि 14 जुलाई (सोमवार) को ड्रोन, पतंग, आतिशबाजी, ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून और माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट जैसे सभी उड़नशील उपकरणों पर प्रतिबंध रहेगा। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर यह निर्णय लिया गया है ताकि कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास न कर सके।
यह भी पढे:-
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की अनोखी पहल, आज से हुआ शुभारंभ, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक आज हो रही फ्री आंखों की जांच और चश्मा वितरण।
फरीदाबाद मंडल आयुक्त संजय जून और आईजी रेवाड़ी रेंज नाजनीन भसीन स्वयं व्यवस्थाओं की निगरानी में लगे हैं। मंडल आयुक्त ने सभी अधिकारियों को यात्रा के सफल आयोजन के लिए आपसी समन्वय और तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यात्रा मार्गों पर यातायात जाम की स्थिति न बनने देने, रेहड़ी-पटरी हटाने और सुरक्षा बलों की तैनाती जैसे महत्वपूर्ण प्रबंधों पर जोर दिया।
यह भी पढे:-
भाजपा नूंह में बड़ी फेरबदल: अघोषित महामंत्री जतिन बुसरी को हटाया, अनुशासनहीनता पर कड़ा संदेश
इस यात्रा के दौरान न केवल धार्मिक आस्था जुड़ी है, बल्कि प्रशासनिक चुनौती भी बड़ी है। जिले में कई स्थानों पर रास्ते डायवर्ट किए जाएंगे और भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा।
यह भी पढे:-
पत्रकारों के लिए भी लागू हो मुख्यमंत्री आवास योजना: डॉ. इंदु बंसलकी सरकार से मांग
जनता से अपील की गई है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और आदेशों का पालन करें ताकि यात्रा शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। नूंह जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा है और यात्रा के दौरान चिकित्सा, पेयजल, साफ-सफाई और सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढे:-
नूंह पुलिस ने जारी की ब्रजमण्डल जलाभिषेक यात्रा के मद्देनजर भारी वाहनों के लिए रूट डाइवर्जन एडवाइजरी
🔖 मुख्य कीवर्ड्स (SEO Keywords)
(P18News मीडिया नेटवर्क हरियाणा की खबरें अब एक क्लिकमें आप के Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
📢 ट्रेंडिंग हैशटैग्स (Hashtags)
#NaheliyaJournalist #FirozpurJhirka #P18News #DCNaheliya #MewatNews #FirozpurJhirkaJournalist #PoliticalCondolence #हरियाणा_समाचार #DCNaheliyaJournalist #NuhBreakingNews #BrijmandalYatra2025 #NuhSchoolsClosed
Thanks comments
you will be answered soon