Type Here to Get Search Results !

राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में होगी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई !

जिला के मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया शुरू

नूंह(डी.सी.नहलिया,पुष्पेंद्र शर्मा)हरियाणा सरकार ने राजकीय स्कूल को शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र बनाने के लिए प्रत्येक खंड में मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय इसी शिक्षा सत्र से शुरू हो रहे हैं। जिला के मॉडल संस्कृति  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता दिलवाकर दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन स्कूल के विद्यार्थी बड़े शहरों के मॉडल स्कूल की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण करेंगे। इन स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम में शिक्षा दी जाएगी। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि सरकार की इस सकारात्मक पहल का विद्यार्थियों द्वारा लाभ उठाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में जिला का निरंतर अग्रणी बनाने में सहभागी बनना है। 

अंग्रेजी माध्यम से होगी पढ़ाई :  
 संस्कृति मॉडल स्कूल के जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि इन स्कूल का स्टॉफ भी अलग कैडर का है। प्रथम कक्षा से ही अंग्रेजी व हिंदी मीडियम की पढ़ाई की व्यवस्था है। कक्षा एक से नौवीं तक एक सेक्शन अंग्रेजी माध्यम का होगा। पहली से पंाचवी तक 30 विद्यार्थी एक सेक्शन में होंगे। छठी से आठवींं कक्षा तक 35 तथा नौवीं से ग्यारहवीं कक्षा तक अधिकतम 40 विद्यार्थी एक कक्षा में होंगे। 
कम आय वाले परिवारों को भी मिलेगा आरक्षण :
शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार इन स्कूल में नाम मात्र की एक मुश्त दाखिला राशि व मासिक फीस ली जाएगी। यह राशि स्कूल की बेहतरी के लिए स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा खर्च की जाएगी। संस्कृति स्कूल में एक लाख अस्सी हजार से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के बच्चों के लिए 20 प्रतिशत तथा एक लाख अस्सी हजार से दो लाख चालीस हजार रूपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों के बच्चों के लिए दस प्रतिशत सीट आरक्षित करने का प्रावधान किया गया है ताकि कमजोर वर्ग के बच्चों को भी आधुनिक शिक्षा प्राप्त हो सके।  एससी, बीसी ए, बीसी बी तथा सीडब्लयूएसएन केटेगरी (दिव्यांग, अनाथ आदि)को नियमानुसार दाखिल मेंं आरक्षण का प्रावधान किया गया है।  
दाखिले के लिए आवश्यक दस्तावेज :  
नोडल अधिकारी ने बताया कि आवेदन के लिए जन्म प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड , परिवार पहचान पत्र की आवश्यकता है और आवेदन फार्म स्कूल में निशुल्क मिलेगा। दस्तावेज के अभाव में दाखिले के लिए मना नहीं किया जाएगा। नोडल अधिकारी ने कहा कि आरक्षित सीटें खाली रहने पर सामान्य श्रेणी से सीट को भरा जाएगा। प्रथम कक्षा में दाखिले के लिए आयु सीमा पांच वर्ष कम से कम निर्धारित की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.