Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

शत प्रतिशत रहा शहर के स्कूली छात्र - छात्राओं का बाहरवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम

छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने मैरिट लाकर जिले का किया नाम रोशन 

डी.सी.नहलिया,

फिरोजपुर झिरका : एक महीने पूर्व हरियाणा भिवानी शिक्षा बोर्ड द्वारा हुए दसवीं- बारहवीं कक्षा बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम घोषित हो गया है। वहीं शहर के अधिकांश विद्यालयों के छात्र - छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त करके जिले नूंह का नाम रोशन किया है। वहीं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बाहरवीं कक्षा की नवासी छात्राओं में से बारह छात्राओं ने बेहतरीन अंक प्राप्त कर मैरिट लाकर जिले के साथ खंड का नाम रोशन किया है।

जिसमें सायमा (91.2), मुस्कान (90.2), प्रियंका (88), आरुषि (86.4), बुलबुल (81.4), हेमलता (83), पायल (82.6), सादमा (81.6), सना (81.8), संतोष (81), सोनिया (82.6), उषा (87.8) अंक प्राप्त किए हैं। वहीं दूसरी तरफ श्री दयानंद सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के कक्षा बाहरवीं का परीक्षा परिणाम भी 100 प्रतिशत रहा। जिसमें 131 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया जिसमें से 28 बच्चों ने मैरिट लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। मनुमहक  (94.4), शीतल  (93.6), लोकेश  (92.6), शालिनी  (93.2), अवतार सिंह  (92), सीमा  (91.6), कंगना जैन  (90.6), कोमल  (90.6), अलका शर्मा (89.4), चंचल  (87.4), नीलम  (87.4), राधिका  (87), राधिका  (87), पायल (86.8), पुष्पेंद्र  (86.4), नेहा  (84.8), गरिमा  (84.2), प्रियंका  (84), रिया  (84), साक्षी  (84), जाबिद  (84), आयुष  (82), कासमा सैनी (81.6), मुस्कान  (81.2) कुमकुम रानी  (80.6), ध्रुव (80.6), निकिता (80.2), लव कुमार (80), रोहित (80), इसके अतिरिक्त साकरस के स्कूल के अफजल हुसैन ने (94)अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के प्रिंसिपल विनय तिवारीप्राचार्य राजेश जाखड़ ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner