नामालूम आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने की धरपकड़ तेज !
फिरोजपुर झिरका(पुष्पेंद्र शर्मा,डी.सी.नहलिया)। जिला पुलिस कप्तान लगातार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं इसी क्रम में पुलिस ने 16 लाख रुपए की लागत की 150 तो एलईडी बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। शहर में बढ़ते आपराधिक मामलों की रोकथाम को लेकर नूँँह क्राइम ब्रांच की टीम खंड के गांव अगोंन में गश्त पर मौजूद थी।
![]() |
पुलिस द्वारा बरामद डिब्बे के अंदर एलईडी टीवी |
अचानक नूँँह क्राइम ब्रांच के इस्पेक्टर नरेश कुमार के पास गुप्तचर द्वारा सूचना मिली की खंड के गांव दोहा के रोड़ पास स्थित चारदीवरी प्लॉट में डिब्बे दिखाई दे रहे हैं। क्राइम ब्रांच के इस्पेक्टर नरेश कुमार ने गुप्तचर की सूचना को संज्ञान में लेते हुए क्राइम ब्रांच की टीम को गठित कर उस चारदीवारी प्लॉट में छापेमारी की जहां से 50 डिब्बे एलईडी टीवी के कीकर की झाड़ियों से ढके हुए थे। P18News फिरोजपुर झिरका के ग्राम दोहा से 16 लाख रुपए लागत की 150 चोरी एलईडी टीवी बरामद।जिनमें से चेकिंग के दौरान एक डिब्बे से तीन-तीन एलईडी टीवी लगभग डेढ़ सौ एलईडी टीवी बरामद हुई। जिसे क्राइम ब्रांच की टीम ने बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया और फिरोजपुर झिरका सदर थाने में नामालूम आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और उनकी धरपकड़ तेज कर दी।वहीं क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर नरेश कुमार का कहना है कि क्राइम ब्रांच की टीम उपरोक्त जगह पर पूरी तरह छानबीन कर रही है और अज्ञात आरोपियों का खुलासा करने के लिए और पूरा प्रयत्न कर रही है।
Thanks comments
you will be answered soon