फिरोजपुर झिरका: पांडवकालीन झिरकेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि की धूम, उमड़ेगी आस्था की भीड़
अरावली में आस्था का महासंगम: पांडवकालीन झिरकेश्वर मंदिर में कल उमड़ेगा शिव भक्तों का सैलाब, अलर्ट! फिरोजपुर झिरका के झिरकेश्वर मंदिर में सुरक्षा चाक-चौबंद, इन बातों का रखें ध्यान, दिल्ली से कुछ दूर, अरावली की गोद में 4000 साल पुराने शिव मंदिर में गूंजेंगे 'हर हर महादेव' के जयकारे!, महाशिवरात्रि पर ऐतिहासिक झिरकेश्वर मंदिर का अद्भुत रूप: जानें क्यों है यह लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र!
यह भी पढे:- नूंह में स्वास्थ्य क्रांति की दस्तक: 68 करोड़ की लागत से बनेगा 100 बेड का अत्याधुनिक जिला अस्पताल
(P18News की खबरें अब आपके Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
P18News/ डीसी नहलिया, फिरोजपुर झिरका, नूंह: अरावली पर्वतमाला के हृदय में स्थित, ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी फिरोजपुर झिरका का प्राचीन पांडवकालीन झिरकेश्वर शिव मंदिर कल, 23 जुलाई को महाशिवरात्रि के पावन पर्व को भव्यता के साथ मनाने के लिए तैयार है। यह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सदियों पुरानी आस्था और संस्कृति का संगम है, जिसकी तैयारियां इन दिनों जोर-शोर से चल रही हैं। महाशिवरात्रि से ठीक एक दिन पहले, 22 जुलाई को मंदिर प्रांगण में एक विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा, जो भक्तिमय माहौल को और भी प्रगाढ़ करेगा।
यह भी पढे:- राष्ट्रीय बजरंग दल में संगठनात्मक बदलाव, संजय जैमिनी को मिली नई कमान
मंदिर विकास समिति के प्रधान, अनिल गोयल ने बताया कि महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर को रंग-बिरंगी लड़ियों और ताज़ी फूल-मालाओं से सजाया गया है, जिससे इसका प्राचीन वैभव और भी निखर कर सामने आ रहा है। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीआरपीएफ के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस बल भी तैनात रहेगा, ताकि मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और श्रद्धालु शांतिपूर्ण ढंग से दर्शन कर सकें।
यह भी पढे:- स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का 'आशीर्वाद' और 'विकास' का डबल डोज: बाघोत में जल अर्पण, 152-डी पर 'कट' का बड़ा ऐलान!
अनिल गोयल ने इस प्राचीन मंदिर के अनूठे इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दिल्ली से मात्र 110 किलोमीटर दूर, नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में स्थित यह मंदिर पांडवों के अज्ञातवास से जुड़ा हुआ है। लोकमान्यता है कि पांडवों ने अपने अज्ञातवास के दौरान इस रमणीय स्थान पर कुछ समय बिताया था
यह भी पढे:- नूंह का आरोपी इमरान उर्फ 'अन्ना' रेवाड़ी में दबोचा: 5 साल बाद गो-तस्कर गिरफ्तार।
और यहीं शिवलिंग की स्थापना कर पूजा-अर्चना की थी। तभी से यह स्थान एक पवित्र तपोभूमि के रूप में विख्यात हो गया और आज यह मंदिर लाखों शिव भक्तों की अटूट आस्था का केंद्र बन चुका है।
यह भी पढे:- CET पर छाया 'विवादों का बादल': 35,000 स्कूलों को बंद करने के फैसले पर भड़का प्राइवेट स्कूल संगठन, क्या बदलेगी तारीख?
उन्होंने उम्मीद जताई कि महाशिवरात्रि के अवसर पर हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा झिरकेश्वर के दर्शन और आशीर्वाद लेने आएंगे। यह भीड़ मंदिर की लोकप्रियता और इस पर भक्तों के गहरे विश्वास का प्रमाण है।
यह भी पढे:- विधायक मम्मन खान ने सुनी जनसमस्याएं: पानी-बिजली संकट पर त्वरित समाधान का आश्वासन, बोले- 'जनता की सेवा ही मेरा उद्देश्य'
मंदिर समिति ने मेले और मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। विशेष रूप से महिलाओं से अनुरोध किया गया है कि वे कीमती जेवर और अन्य बहुमूल्य सामान पहनकर न आएं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए मंदिर समिति द्वारा नियुक्त स्वयंसेवक और सेवक हमेशा मौजूद रहेंगे।
यह भी पढे:- क्या वोट बैंक की सियासत में दब गया मेवात की जनता का स्वास्थ्य अधिकार?
श्रद्धालुओं से यह भी आग्रह किया गया है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने के बजाय इन्हीं अधिकृत स्वयंसेवकों से मदद लें। इसके अतिरिक्त, सभी श्रद्धालुओं से सरकारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया गया है, ताकि यह पवित्र पर्व शांति और सद्भाव के साथ संपन्न हो सके। फिरोजपुर झिरका का झिरकेश्वर मंदिर एक बार फिर भक्ति और आस्था के रंग में रंगने को तैयार है, जहां हर हर महादेव के जयकारे गूंजेंगे और शिव भक्तों का सैलाब उमड़ेगा।
यह भी पढे:- भगोड़ा दिलशाद अब सलाखों के पीछे: मेवात में अपराध की कमर तोड़ने को निकली नूंह पुलिस की टीम!
हैशटैग्स:
#महाशिवरात्रि #Mahashivratri #फिरोजपुरझिरका #FirozpurJhirka #झिरकेश्वरशिवमंदिर #JhirkeshwarShivMandir #पांडवकालीनमंदिर #PandavkaleenMandir #शिवभक्ति #ShivBhakti #मेला #Mela #नूंह #Nuh #हरियाणा #Haryana #धार्मिकपर्व #ReligiousFestival #P18News #DCNaheliya #JournalistDCNaheliya
यह भी पढे:- विभागीय उदासीनता का नंगा नाच: SDO और JE के झूठे आश्वासनों के बीच फिरोजपुर झिरका में हादसों का अंबार!
#NaheliyaJournalistFirozpurJhirkaP18NewsDCNaheliyaMewatNewsPoliticalCondolenceFirozpurJhirkaJournalistहरियाणा_समाचारDCNaheliyaJournalist #फिरोजपुरझिरकासमाचार #P18Newsफिरोजपुरझिरका #पत्रकारडीसीनहलिया #DCNaheliyaNewsReport
(P18News की खबरें अब आपके Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
विज्ञापन:-
आवश्यक सूचना:-
अगर आपकी कोई समस्या है या फिर कोई प्रशानिक अधिकारी जान बूझकर आपको या आपके के कार्य को नही कर रहा है तो आप हमे लिखे ईमेल P18NEWSHR@GMAIL.COM या हमारे Whatapp No. +91-9813727685 पर सीधे अपनी समस्या को भेजे हम आपकी समस्या को प्रशानिक अधिकारियों व सरकार को अवगत कराएगे।
Thanks comments
you will be answered soon