Type Here to Get Search Results !

केएमपी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को करेंगे !

चंडीगढ़ हरियाणा :-  हरियाणा में वर्षों से अधर में लटके कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है और आगामी 19 नवम्बर को सुबह: 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान रिमोट से इसका उद्घाटन करेंगे। मुख्य कार्यक्रम सोनीपत जिले के कुंडली में होगा जहां राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्यातिथि होंगे। इस स्थल के अलावा एक्सप्रेस-वे पर स्थित छह टोल प्लाजा पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्य के लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) मंत्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को फरूर्खनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी।
राज्य सरकार करेगी केएमपी प्राधिकरण का गठन
न्यूज एजेंसी वार्ता के अनुसार, मंत्री ने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों से पहले पूरा होना था, लेकिन पिछली सरकार की उदासीनता के कारण अधर में अटका रहा। राज्य की भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार ने इस एक्सप्रेस-वे को विवादों से निकाला और इस पर फिर से निर्माण शुरू कराया। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे को छह लेन का बनाया गया है तथा इसके चालू होने से गुरुग्राम की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेंगी। राज्य सरकार केएमपी प्राधिकरण का गठन कर इस पर पांच स्मार्ट शहर बसाने का फैसला लिया है। ये शहर सिंगापुर से कम नहीं होंगे। इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पर जनसंख्या का दबाव कम होगा और लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। गौरतलब है कि इस एक्सप्रेस-वे का पलवल-मानेसर भाग पहले ही पूरा किया जा चुका है और अब कुंडली-मानेसर के 83 किलोमीटर लम्बे इस हाइवे को आगामी 19 नवम्बर को चालू कर दिया जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर लगभग 1863 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस पर 72 छोटे पुल, छह बड़े पुल, चार आरओबी, 34 अंडरपास का निर्माण किया गया है। इस एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ नीम और अर्जुन के पेड़ लगाने की योजना है। इस मार्ग पर पत्थर की 21 मूर्तियां भी विभिन्न स्थानों पर लगाई जाएगी। इन मूर्तियों में हरियाणा की कला एवं संस्कृति, योग तथा गीता को दर्शाय गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.