Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

फिरोजपुर झिरका मे लाठी-डंडों से हमला कर घायल किया युवक, आरोपी अब भी खुलेआम पीड़ित ने लगाई इंसाफ की गुहार, प्रशासन मौन।

फिरोजपुर झिरका: युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, इंसाफ के लिए भटक रहा पी़डित धर्मपाल।
दबंगईयो द्वारा धर्मपाल पुत्र भीष्म को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटते हुये दबंगई लोग ।

फिरोजपुर झिरका में युवक को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने उल्टा धमकाया!
वायरल वीडियो में दिखी दरिंदगी, पुलिस कार्रवाई से कतराई

यह भी पढे:-
नलहड़ मेडिकल कॉलेज के HKRN कर्मचारियों ने बनाई अपनी समितिकर्मचारियों की आवाज़ बनेगा नया संगठन।

यह भी पढे:-
सीआईए की जवाबी फायरिंग में नूंह का साकिर घायलगाड़ी से नंबर प्लेट तक गायब।

फिरोजपुर झिरका (डी.सी. नहलिया)। शहर के चोपड़ा बाजार में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ दबंग युवक एक व्यक्ति को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं। पीड़ित युवक की पहचान वार्ड नंबर 13 निवासी धर्मपाल पुत्र भीष्म के रूप में हुई है। पीड़ित का आरोप है कि न केवल उसकी बर्बर पिटाई की गई, बल्कि शिकायत करने पर स्थानीय सिटी थाना पुलिस ने उसे धमकाकर भगा दिया।
धर्मपाल ने बताया कि घटना के बाद जब वह सिटी थाने पहुंचा, तो उसकी शिकायत दर्ज करने की बजाय पुलिस ने उसे ही धमकाया। पीड़ित का कहना है कि कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव में पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की और न ही डॉक्टरी परीक्षण कराया। उसने पुलिस अधीक्षक और उप-पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि उसे न्याय दिलाया जाए।
पीड़ित की आपबीती:
धर्मपाल ने बताया कि दबंगों ने उसे इतनी बुरी तरह पीटा कि वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। गिरने के बाद भी हमलावर उस पर लगातार लाठी-डंडों से प्रहार करते रहे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दबंगों ने पीड़ित को बेहोशी की हालत में भी नहीं छोड़ा।
पुलिस पर गंभीर आरोप:
धर्मपाल ने आरोप लगाया कि जब वह थाने में शिकायत दर्ज कराने गया, तो वहां तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने उसे लात मारकर भगा दिया और कहा कि "जहां जाना है जा, यहां तो ऐसा ही होगा"। इसके अलावा पीड़ित के अनुसार कुछ लोगों ने उसे कागज पर जबरन हस्ताक्षर करवाने की भी कोशिश की, ताकि वह मामला वापस ले ले।
डॉक्टरों ने भी किया इंकार:
पीड़ित धर्मपाल जब स्थानीय सरकारी अस्पताल में डॉक्टरी मुआयना कराने गया, तो वहां मौजूद चिकित्सकों ने बिना पुलिस अनुमति के उसका मेडिकल करने से मना कर दिया। धर्मपाल का कहना है कि वह बीते पांच दिनों से न्याय के लिए अस्पताल और थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन कहीं से भी उसे राहत नहीं मिल रही।
पुलिस को वायरल वीडियो की जानकारी होने के बावजूद चुप्पी:
इस मामले में वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंच चुकी है, जिसमें साफ दिख रहा है कि धर्मपाल पर किस तरह से लाठी-डंडों से हमला किया गया। इसके बावजूद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों के रसूख के चलते पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
सामाजिक संगठनों और उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार:
पीड़ित धर्मपाल ने अब जिला पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक सहित सामाजिक संगठनों से अपील की है कि उसे न्याय दिलाया जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
कीवर्ड्स: फिरोजपुर झिरका समाचार, P18News फिरोजपुर झिरका, पत्रकार डीसी नहलिया, DC Naheliya News Report, #DCNaheliyaJournalist
हैशटैग: #NaheliyaJournalist  #FirozpurJhirka #P18News #DCNaheliya #MewatNews #PoliticalCondolence #FirozpurJhirkaJournalist #हरियाणा\_समाचार #DCNaheliyaJournalist
 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner