Type Here to Get Search Results !

मेवात के बडक़ली चौक पर समस्याओं का अंबार, अवैध कब्जों की हुइ भरमार

नगीना : जिले की राजधानी कहे जाने वाले बडक़ली चौक फिर से अतिक्रमण चपेट में आ गया है। इस अतिक्रमण से यहां पर हमेशा जाम की स्थिति बनी ही रहती है। लोगों ने कहीं पर खोखा व ठैला गलाया हुआ है तो कहीं पर गाडिय़ों की मरम्मत करने का स्टेंड बनाया हुआ है। ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए यहां पर जिला यातायात पुलिस चौकी भी बनाई हुई है। लेकिन पुलिसकर्मी जाम की स्थित से निपटने के लिए अभी तक पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहें हंै। बता दें कि गत 6 माह पहले जिला प्रशासन ने इस चौक से अतिक्रमण हटाने के लिए पीला पंजा चलाया था पीला पंजा तो जरूर चला लेकिन अधूरे मन से चला क्योंकि हाईवे के ज्यादातर स्थानों से अतिक्रमण रह गया था। इस अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को शिकायत दी थी। उसी आधार पर यहां की सुध ली गई थी। अब लोगों का जिला प्रशासन से सवाल है कि क्या इस अतिक्रमण को केवल शिकायत पर ही हटाया जा सकता है ? इस अतिक्रमण पर प्रशासन की नजर नही है। इस चौक से आए दिन मंत्री से लेकर संत्री तक गुजरता है लेकिन इस चौक पर किसी की नजर नही पड़ रही है। यहां की सफाई व्यवस्था खराब है। क्षेत्र के कवि इलयास प्रधान, सलीम सरपंच, हाजी उमर मौहम्मद, यामीन खान, मुसैब कटारिया सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि यहां अतिक्रमण के अलावा सफाई व्यवस्था भी दयनीय है। इस चौक पर पंचायत विभाग को सफाई कर्मचारी लगाने की जरूरत है। क्या कहते है बीडीपीओ : नगीना खंड़ के बीडीपीओ विरेंन्द्र सिंह का कहना है कि बडक़ली चौक से अतिक्रमण पहले भी हटाया जा चुका है। लेकिन लोगों ने दोबारा से अतिक्रमण कर लिया है। यहां के कुछ अतिक्रमणकारियों पर कोर्ट केस चल रहे हैं। बाकि यहां की सफाई के लिए नगीना पंचायत में से सफाई कर्मचारी जल्द लगाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.