Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

जिले महिला एवं बाल विकास विभाग में करोड़ों का गबन जिला उपायुक्त धीरेंद्र ने कि 21 लोगो के खिलाफ शिकायत !

नूंह (हरियाणा):- केंद्र और राज्य सरकार भले ही विकास कार्यों में पारदर्शिता का दम भरते हैं, लेकिन जिले में कुछ भ्रष्ट अधिकारी सरकार की पारदर्शिता को कई सालो से चूना लगा रहे हैं। ऐसा ही एक करोड़ों के गबन का मामला महिला एवं बाल विकास विभाग नुहु में सामने आया है। बच्चों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के ईंधन, पोषण व विकास के लिए आए कुल 3 करोड़ 22 लाख 52 हजार रुपये के गबन के मामले में तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य पर जिला उपायुक्त धीरेंद्र की शिकायत पर नूंह सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मामला 2013 से 2020 तक का बताया जा रहा है। इस दौरान जिले में कई पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी रहे। उनके कार्यकाल के समय विभाग में यह करोड़ों का गबन किया गया। लेकिन इस मामले को बीते सितंबर 2020 को जिले तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी नुपुर ने इस मुद्दे को उठाया। जिला कार्यक्रम अधिकारी नुपुर ने मामले में कार्रवाई के लिए अपने उच्चाधिकारियों को लिखित पत्र के माध्यम से लिखा। लेकिन लंबे समय से यह मामला लंबित चल रहा रहा था। जिला कार्यक्रम अधिकारी नुपुर को इस मामले में डेढ़ करोड़ का ही संदेह था। लेकिन हाल में जिला उपायुक्त धीरेंद्र ने नवनियुक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी सविता मलिक से कार्रवाई करने के आदेश जारी किये है और कहा है। कि इस मामले में तुरंत क़ानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाये ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके !  


इसके बाद इस मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी सविता मलिक ने जांच कराई तो करोड़ों का घोटाला सामने आया।

इनके खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज:- जिला उपायुक्त नूह की शिकायत पर डीपीओ कार्यालय के पूर्व डीपीओ ऑफिसर, पूर्व असिस्टेंट, कीर्ति, बबीता, पुष्पा पत्नी खेमचंद गांव बीरसीका खंड नूंह, सुमन निवासी गोपालगढ़, शारदा देवी, पूनम निवासी बाडोपल फतेहाबाद, सोनिया देवी, गीता निवासी हकीकत नगर करनाल, चंचल निवासी पुन्हाना, सीमा पिनगवां, अरसीदा निवासी बीसरू, साबरा बानो निवासी बीसरू, निरमा बीसरू, अमित निवासी जेवर जिला गौतमबद्धनगर, संजय छालिया, विरेंद्र सिंह निवासी नजफगढ़, कालूराम निवासी बाडोपल, रविंद्र कुमार हकीकत नगर करनाल व खेमचंद निवासी गांव बीरसका नूंह सहित कुल 21 लोगों पर सरकारी रुपे का दुरूपयोग करने व भ्रष्टाचार फेलाने के लिए सिटी थाना नूह में   मुकदमा दर्ज कराया है।

जल्द गिरफ्तार किया जाएगा सिटी थाना प्रभारी कृष्ण कुमार:-इस बारे में नूंह सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने कहा कि जिला उपायुक्त नूह की शिकायत पर कुल 21 लोगों पर सरकारी रुपे का दुरूपयोग करने व भ्रष्टाचार फेलाने के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही इस मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से कि जायेगी! और जाँच के दोरान इस मामले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।                   इससे भी पहले 23 लाख के मामले को किया गया था रफा दफा : इस मामले में सभी आरोपियों पर भी बीते वर्ष 23 लाख रुपये की राशि के गबन मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया। लेकिन आरोपियों ने अधिकारियों से मिलीभगत कर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी शांत करा दिया। उपायुक्त धीरेंद्र ने कहा कि इस मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसा है। जिले में भ्रष्टाचार को बर्दाशत नहीं किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner