Type Here to Get Search Results !

लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री को अपनी मांगों को लेकर सोपा ज्ञापन

 पंचकूला:- दिनांक 23/6/2021 व 24/6/2021 को लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल  जी व निदेशक श्री जे गणेशन से  मांगो बारे चेयरमैन श्री रामफल सहरावत व राज्य प्रधान अनिल अहलावत की  अध्यक्षता मे मुलाकात हुई । जिसके बारे मे संरक्षक श्री सुनील नेहरा  ने बताया कि  तबादला प्रक्रिया  पोर्टल पर विद्यार्थियों के विषय आवंटित करके वैज्ञानिकरण के  उपरांत शुरू होगी । अबकी बार तबादलों में प्राध्यापकों की सहमति के बिना एनीव्हेयर में मेवात नहीं भेजा जाएगा। अबकी बार ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया में सभी को प्राध्यापकों शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। इस बार तबादला प्रक्रिया में जोन की वरियता को समाप्त कर दिया गया है और स्कूल की वरीयता दी जाएगी , जिसका  जो भी जोन पूरा हो गया है उसको छोड़ कर।  इन तबादलों में किसी भी विषय के प्राध्यापकों की संख्या को आधार ना मानकर  सभी को शामिल किया जाएगा । 


मॉडल संस्कृति स्कूलों में शेष विषयों के प्राध्यापकों की नियुक्ति की सूची जल्द ही जारी होगी।

 ब्लॉक 2016 से 19 की एलटीसी  व एसीपी प्रदान करने की प्रक्रिया जारी है ।

 एसोसिएशन ने बिना एसएलसी के दाखिला प्रक्रिया की समय सीमा बढ़ाने की भी मांग की ताकि सरकारी विद्यालयो की  छात्र संख्या में वृद्धि हो सके । इसके साथ-साथ संगठन ने विशेष परिस्थितियों में( गंभीर बीमारी इत्यादि)  प्रमोशन न लेने उपरांत वेतन वृद्धि न काटी जाए।

 उक्त मांगों पर शिक्षा मंत्री व निदेशक महोदय ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया । इसके साथ ही  प्रतिनिधि मंडल में प्रधान महासचिव डॉ रविंद्र ढिकाडला, वाइस चेयरमैन सुरेश सैनी, उपप्रधान सुरेश गोस्वामी बंसीलाल राजकुमार सूरा शामिल रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.