: एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के सदस्यों ने गेट मीटिंग कर हड़ताल की रूपरेखा तैयार की।
फिरोजपुर झिरका:(डी.सी.नहलिया, अख्तर अल्वी) 28जनवरी एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को स्थानीय बिजली वितरण निगम कार्यालय परिसर के बाहर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के सब यूनिट प्रधान अब्दुल सुबान की अध्यक्षता में एक मीटिंग संपन्न हुई। इस मीटिंग में एचएसईबी वर्कर्स ने सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि आगामी 22 फरवरी से 24 फरवरी तक एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के तमाम कर्मचारी तीन दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। इस मौके पर फिरोजपुर झिरका डिवीजन प्रधान घनश्याम दास गुप्ता और सब यूनिट प्रधान अब्दुल सुबान ने बताया कि एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को कर्मचारियों ने दो घंटे की हड़ताल कर गेट मीटिंग की।  |
गेट मीटिंग कर विरोध करते बिजली निगम के कर्मचारी। |
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार बिजली विभाग को निजीकरण करने पर तुली हुई है। निजीकरण के विरोध में प्रदेशभर के तमाम कर्मचारी व संबंधित यूनियन सरकार के निजीकरण के फैसले का पुरजोर विरोध कर रही हैं। सरकार की निजीकरण की नीति के विरोध में एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर फरवरी माह की निर्धारित तिथियों में तीन दिवसीय हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 22 फरवरी को राज्यव्यापी और 23 और 24 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल की जाएगी।
 |
प्राइवेट विज्ञापन |
उन्होंने बताया कि जब तक सरकार निजीकरण के फैसले को वापस नहीं लेगी तब तक कर्मचारी समय समय पर हड़ताल कर सरकार के इस फैसले का विरोध करते रहेंगे। इस मौके पर मीटिंग में एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के सचिव राजेश कुमार, फोरमैन लक्ष्मण दास, असरुदीन लाइनमैन, राकेश कुमार, एसए राहुल कुमार, लाइनमैन अशोक कुमार, लाइनमैन चंदर सैन, लाइनमैन रोहताश कुमार, प्रवीन सैनी,मनोज कुमार सैनी, हेमन्त कुमार, सहित यूनियन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
 |
राजकीय विज्ञापन |
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें यूट्यूब लिंक पर सब्सक्राइब लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. ओर सभी न्यूज विस्तार से पढ़ने के लिये 🌎 www.dcnfpj.blogspot.com क्लिक करे। हरियाणा व देश के अन्य राज्यो की अन्य ताजा-तरीन खबरें पाने के लिए हम से जुड़े रहे। हमारे यूटूब चैंनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब व लाइक ओर व्हाट्सएप, फेसबुक,इंस्टाग्राम, व अन्य सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर जरूर करे। ओर अपने विचार व्यक्त करें! अगर आपके पास कोई खबर है तो हम से संपर्क करें। मोबाईल नंबर / whatapps 📞+91-9813527685 (डी सी नहलिया) फ़िरोजपुर झिरका नूह हरियाणा, ईमेल आईडी:-✍️📧 dcnaheliya@gmail.com नोट:- हमारे यहाँ पर सभी प्रकार के विज्ञापन स्वीकार किये जाते है !
Thanks comments
you will be answered soon