Type Here to Get Search Results !

मोनू मानेसर व सहयोगी टीम ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से पैंतीस गौवंशो को मुक्त कराया ।

तस्कर चकमा देने की फिराक में थे। प्रशासन की मुस्तेदी के कारण नही दे पाए चकमा। पैंतिस गोवंश को मुक्त कराया :मोनू मानेसर (गौरक्षक)

फ़िरोजपुर झिरका (डी.सी. नहलिया, पुष्पेंद्र शर्मा) बुधवार की रात को गोरक्षादल के गोरक्षक मोनू मानेसर व रिंकू सैनी को सूचना मिली कि राजस्थान से गोवंश से भरी हुई दो गाड़ी सुबह 3 से बजे के बीच गाड़ी नंबर एमएच 43 बीजी 6703 अल्फा लॉजिस्टिक फ़िरोजपुर झिरका से गुजरेंगी । सूचना को पक्की मानकर मोनू मानेसर व रिंकू सैनी टीम के कार्यकर्ताओं ने फ़िरोजपुर झिरका पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर थाना व आंबेडकर चोक फ़िरोजपुर झिरका पर नाकेबंदी की ! नाकेबंदी को देखते हुए गौ तस्करों ने पुलिस थाना फिरोजपुर झिरका से कुछ दूरी पर गाड़ी को बेक करके वापस अलवर राजस्थान की ओर भागने लगे ।
फिरोजपुर झिरका स्थित गोशाला में पुलिस अधिकारियो के समक्ष गोवंश को उतारते गोरक्षक 
अपने आप को चारो तरफ से घिरा देख कर तस्करों ने गाड़ी की गति को ओर तेज कर दिया । वही इन तस्करों का पीछा कर रहे गौरक्षक रिंकू सैनी की गाड़ी पर गो तस्करों ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया ! जिसमें रिंकू सैनी व सहयोगी कार्यकार्ता दुर्घटना होने से बाल बाल बचे । वही दूसरी ओर से पिछा कर रहे मोनू मानेसर ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया। गोतस्करों ने अपने आपको चारो तरफ से घिरा देखते हुये घने कोहरे का फायदा उठाते हुए बंद बॉडी कंटेनर गाड़ी को रोड पर छोड़कर फरार हो गए ।  वही दूसरी गाड़ी फ़िरोजपुर झिरका से गौरक्षकों व पुलिस प्रशासन को पहले से ही मुस्तेद देखते हुये । अन्य किसी रास्ते से गाड़ी को निकलने में सफल हो गए! दूसरी गाड़ी की निकल जाने की सूचना जैसे ही गोउ रक्षादल कार्यकर्ताओ को मिली तो इन्होने अपनी गोरक्षा टीम नुह,बडकली,पिनगवां, पुन्हाना के सभी कार्यकर्ताओ को सूचना दी!
बंद बॉडी कैंटेनर से बरामद गोवंश 
सूचना मिलते ही सभी कार्यकता हरकत में आ गए और गाड़ी को पुन्हाना के नजदीक देखा गया! गाड़ी की पुष्टि होने पर गाड़ी का पिछा किया गया ! तस्करों की गाड़ी तेजगति व घने कोहरा होने की वजह से तस्करों की गाड़ी अनबेलेंस होने के कारण पलड गई ! गाड़ी पलटने का फायदा उठाकर गो तस्कर बंद बॉडी कैनेटेनर को उअही सड़क पर छोड़ कर फरार हो गये! इस गाड़ी की तलाशी लेने पर तेईस गोवंस को बांधकर रखा हुआ था ! कैंटेनर पलटने के कारण मोकाये वारदात पर तेईस गोवंशो में से पंद्रह गोवंश की मृत मिले और आठ गोवंश जिन्दा बरामद किये गये ! वही फिरोज़पुर झिरका से पकड़ी गई गाड़ी नंबर एमएच 43 बीजी 6703 अल्फा लॉजिस्टिक से 18 गोवंस को मुक्त कराया! और थाना फिरोजपुर झिरका में इस संबंध में बिभिन्न धाराओ के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है
गोवंशो की गिनती करता पुलिसकर्मी फिरोजपुर झिरका 
और बरामद किये गए सभी गोधन को पुलिस प्रशासन के अधिकारियो के सम्मुख गोवंशो को टेग लगाकर तिजारा रोड फिरोजपुर झिरका स्थित गोशाला में उपचार के लिए छोड़ दिया गया ! इस वारदात के सन्दर्भ में डीएसपी श्री सतीश कुमार वत्स का कहना है की तस्करों को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है पकडे जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी! और इस तरह की घटनाओ को रोकने के लिए सख्त कदम उठाये जायेगे! गोरक्षादल के सभी कार्यकर्ताओ ने बंद बॉडी कैंटेनर को पुलिस प्रशासन के हवाले  कर दिया ! इस घटना को अंजाम देने में मोनू मानेसर गोरक्षकटीम शैलेन्द्र हिन्दू पलवल सोहना गौरक्षा दलटीम गौरव रेवाड़ी टीम अश्वनी धारूहेड़ा हिन्दू युवा वाहिनी रेवाड़ी तुरंत सक्रियता दिखाते हुए धारूहेड़ा में नाकेबंदी की गई इस टीम में गौरक्षा दल हरियाणा, बजंरग दल हरियाणाटीम शैलेन्द्र हिन्दू पलवलटीम भगतसिंह रावत होडलटीम विकास मोनू पंडित वृंदावनटीम जग्गी गौरक्षा दल सोहनाटीम गौरव रेवाड़ीटीम अश्वनी अशवनी,धारूहेड़ाहिन्दू युवा वाहिनी रेवाड़ीसोहना गोरक्षा दल अशोक लाखुवाश टीमसोनू साथलका बजरंग दल भिवाडी टीमटीम हिमांशू तावडू बजंरग दलबिजेन्दर पटेल पुन्हाना, टीम रिंकू सैनी व सीटू बैंसला बजरंगदल फिरोजपुर झिरकाएवं अन्य सभी टीमो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई !
झिरका न्यूज़ हरियाणा 24x7 प्राइवेट विज्ञापन

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें यूट्यूब लिंक पर सब्सक्राइब  https://youtube.com/channel/UCbGfPhWH9Ssy_eaOBJDYlLA लाइक करें या ट्विटर @dcnaheliya पर फॉलो करें. ओर सभी न्यूज विस्तार से पढ़ने के लिये 🌎 www.dcnfpj.blogspot.com क्लिक करे।  हरियाणा व देश के अन्य राज्यो की और अन्य ताजा-तरीन खबरें हम से जुड़े रहे। हमारे यूटूब चैंनल  को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब व लाइक ओर व्हाट्सएप, फेसबुक,इंस्टाग्राम, व अन्य सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर जरूर करे। ओर अपने विचार व्यक्त कर। अगर आपके पास कोई खबर है तो हम से संपर्क करें। मोबाईल नंबर / whatapps 📞+91-9813527685 (डी सी नहलिया) फ़िरोजपुर झिरका नूह हरियाणा, ईमेल आईडी:-✍️📧 dcnaheliya@gmail.com नोट:- हमारे यहाँ पर सभी प्रकार के विज्ञापन स्वीकार किये जाते है !


ब्रेकिंग न्यूज:- https://www.youtu.be/3LL7A_0mrmc


यूट्यूब लिंक:-


Subscrib now our Chennal:- https://youtube.com/channel/UCbGfPhWH9Ssy_eaOBJDYlLA

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.