Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा ऐलान, देश के नाम संबोधन की दस महत्वपूर्ण बातें।

नई दिल्ली (डी.सी.नहलिया, पुष्पेंद्र शर्मा) भारत के के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री व कवि स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती व क्रिसमस डे पर देश को किया संबोधित । कोविड 19 व ओमिक्रोम जैसी भयानक महामारी से लड़ने के लिये हम सब इसका मिलकर सामना करेंगे । सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रा है कि जल्द से जल्द इस महामारी से हमारे देश को छुटकारा मिल जाये । जिस प्रकार हमारे देश के डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, वर्डबॉय, इस कोरोना व ओमिक्रोम जैसे वायरस से पीड़ित लोगो के इलाज में रात दिन एक  रखा उनका इलाज कर रहे है में उनका शुक्रिया करने के लिये शब्द नही है कि इन विकट परिस्थितियों में वे अपने घर परिवार को छोड़कर इस भयंकर महामारी से लड़ रहे है। में आम जनता से कहना चाहता हूं कि वो इस महामारी अलर्ट के नियमों का पालन करें। और अपना व अपने परिजनों को कॉवेसिन लगवाये। 

अटल बिहारी वाजपेई की जयंती और क्रिसमस डे पर नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधन किया

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के नाम संबोधन की दस बड़ी बातें ।

1.जनवरी से पंद्रह से 18  वर्ष के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगेगी    

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 

   

2. दस  जनवरी से डॉक्टरों को करोना कि बूस्टर डोज दि जायेगी |

3.देश में जल्दी ही नेजल और डीएनए वैक्सीन भी उपलब्ध कराई जाएगीं |

4. कोरोना से लड़ने के लिए 18 लाख आइसोलेशन बेड उपलब्ध हैं।

5. एक  लाख चालीस हजार आइसीयू बेड्स हैं।

6. नब्भे हजार विशेष बेड्स रूप से बच्चों के लिए उपलब्ध हैं|

7.तीन हजार  से ज्यादा पीएसए ऑक्सजीन प्लांट्स काम कर रहे हैं|

8. चार लाख ऑक्सीजन सिलेंड दिए गए हैं।

9. एक सौ इकतालीस करोड़ वैक्सीन डोज के  लक्ष्य को भारत देश पार कर चुका है। 

10.वयस्क जनसंख्या में कम से कम नब्भे फीसदी को वैक्सीन की एक डोज लगायी जा चुकी है। 


हमारे यूटूब चैंनल  को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करें। ओर अपने विचार व्यक्त कर। अगर आपके पास कोई खबर है तो हम से संपर्क करें। मोबाईल नंबर  📞+91-9813527685 (डी सी नहलिया) फ़िरोजपुर झिरका नूह हरियाणा, ईमेल आईडी:-✍️📧 dcnaheliya@gmail.com


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.