Type Here to Get Search Results !

ऑनलाइन माध्यम से करवाएंगे आकांक्षावान जिले नूह में आजादी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता- सीएमजीजीऐ राजू राम

सभी अधिकारी भी लेंगे प्रतियोगिताओं में भाग |

विजेताओं को मिलेंगे नकद पुरस्कार |

नुह (डीसी नहेलिया, पुष्पेंद्र शर्मा) जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं अन्य क्षेत्रों में अत्यधिक सुधार की आवश्यकता है जिसके लिए जिला प्रशासन कड़ी मेहनत कर रहा है और विशेष रूप से  धरातल पर शिक्षा के  क्षेत्र में  शिक्षक कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा आकांक्षी जिला नुहू  में ड्रॉपआउट मिशन द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए शुभकामना और बधाई दी । देश में आजादी का 75 वां वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैI जिसके अंतर्गत जिला नूह में विद्यार्थियों एवं विद्यालय मुखियाओं के लिए  "ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया" विषय पर निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता  का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से करवाया जा रहा है।
ऑनलाइन बैठमें कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर पवन कुमार यादव
यह जानकारी आज आयोजित क ऑनलाइन बैठमें कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर पवन कुमार यादव ने दी। कार्यक्रम को लेकर सीएमजीजीए राजूराम ने जिले के समस्त स्कूलों के प्राचार्यओं के साथ एक ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया जिसमें उन्होंने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के  अंतर्गत श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे । सीएमजीजीए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों का आह्वान किया कि वह स्वयं भी और अपने खंड के अधिक से अधिक विद्यार्थी और स्कूल मुखिया  की इस कार्यक्रम में प्रतिभागीता करें
राजकीय विज्ञापन 
और अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा के द्वारा राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान अवश्य करें। राजूराम सीएमजीजीए ने जिला विज्ञान विशेषज्ञ द्वारा चलाए गए विशेष अभियान सबको शिक्षा सबको टीका को रेखांकित करते हुए कहा कि आज हम सभी को इसी प्रकार से क्षेत्र में जागरूकता लानी है और इस महामारी को रोकने के लिए वैक्सीनेशन को सो फ़ीसदी के लक्ष्य पर पहुंचाना है उन्होंने अच्छा कार्य करने वाले तावडू खंड शिक्षा अधिकारी रमेश मलिक , जमालगढ़ विद्यालय प्राचार्य सूजाउदिन , प्राचार्य महेंद्र, प्रवीण सैनी, सुनील श्योराण समीम अहमद वअन्य विद्यालयों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य स्कूल मुखियाओ और शिक्षको को  प्रेरणा लेनी चाहिए और 15 से 18 वर्ष तक के छात्र के विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन जल्द से जल्द 100 फ़ीसदी करवाने के लिए कार्य करें । जिससे कि कोरोनावायरस महामारी को रोकने में कामयाबी प्राप्त की जा सके। इस बैठक में पुनहाना खंड शिक्षा अधिकारी ने भी अपने विचार रखे|  साथ ही जिले में कार्यरत अन्य प्राचार्य ने भी विचार विमर्श किया।

 

झिरका न्यूज़ हरियाणा प्राइवेट विज्ञापन 
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें यूट्यूब लिंक पर सब्सक्राइब  https://youtube.com/channel/UCbGfPhWH9Ssy_eaOBJDYlLA लाइक करें या ट्विटर @dcnaheliya पर फॉलो करें. ओर सभी न्यूज विस्तार से पढ़ने के लिये 🌎 www.dcnfpj.blogspot.com क्लिक करे।  हरियाणा व देश के अन्य राज्यो की और अन्य ताजा-तरीन खबरें हम से जुड़े रहे। हमारे यूटूब चैंनल  को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब व लाइक ओर व्हाट्सएप, फेसबुक,इंस्टाग्राम, व अन्य सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर जरूर करे। ओर अपने विचार व्यक्त कर।अगर आपके पास कोई खबर है तो हम से संपर्क करें। मोबाईल नंबर / whatapps 📞+91-9813527685 (डी सी नहलिया) फ़िरोजपुर झिरका नूह हरियाणा, ईमेल आईडी:-✍️📧 dcnaheliya@gmail.com नोट:- हमारे यहाँ पर सभी प्रकार के विज्ञापन स्वीकार किये जाते है !


ब्रेकिंग न्यूज:- https://www.youtu.be/3LL7A_0mrmc


यूट्यूब लिंक:-


Subscrib now our Chennal:- https://youtube.com/channel/UCbGfPhWH9Ssy_eaOBJDYlLA


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.