Type Here to Get Search Results !

मूलभूत संख्या ज्ञान और गणित कौशल से बच्चे बनेंगे निपुण ।

 प्रधानमंत्री का निपुण भारत का सपना होगा  पूरा

तावड़ू:(डीसी नहेलिया) नई शिक्षा नीति 2020 के मुख्य घटक मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान को पूरे भारत में लागू करने के लिए शुरू किए गए निपुण भारत अभियान को हरियाणा के अंदर निपुण हरियाणा से लागू किया गया जिसके तहत कार्यक्रम के प्रथम चरण में आज खंड तावडू के 297 शिक्षकों और मुख्य शिक्षकों को 7 बैच बनाकर की रिसोर्स पर्सन के द्वारा तीन तीन दिवसीय सेमिनार में प्रशिक्षित किया गया|

तावडू खंड में प्रथम चरण के सेमिनार में उपस्थित शिक्षक प्रशिक्षण लेते हुये । 
इस दौरान सभी अध्यापकों ने साक्षरता ,संख्या ज्ञान के विषय में जाना| साक्षरता के चार घटक पढ़ना, लिखना ,सुनना, बोलना, प्राथमिक कक्षाओं के लिए भाषा के मुख्य क्षेत्र मौखिक भाषा, विकास ध्वनि जागरूकता ,डिकोडिंग पठन और पढ़कर समझना और लेखन पर बातचीत की प्राथमिक कक्षाओं के लिए संख्या ज्ञान के प्रमुख क्षेत्र संख्याओं की पहचान, स्थानीय मान के समझ, 3 अंको के जोड़ घटाव ,2 अंकों की  समस्याओं को हल करना  आकार और पैटर्न की समझ ,लंबाई ,ऊंचाई और वजन की अवधारणाओं की समझ पर बातचीत की |
fln की जिला संयोजिका कुसुम मलिक ने कहां की निपुण हरियाणा तीन चरणों में लागू किया जाएगा पहले चरण में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने ,आधार रेखा का संचालन करने और इसे हमारे प्रमुख हित धारको तक ले जाने पर ध्यान दिया जाएगा| यह वह जगह है जहां शिक्षक सबसे महत्वपूर्ण हित धारक है और वही इस मिशन को, इसके उद्देश्यों को ,इसकी भूमिकाओं को सभी तक लेकर जाएंगे |
इसीलिए विभाग के द्वारा सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है जिसमें पूरे जिले के 2575 प्राइमरी शिक्षकों को की रिसोर्स पर्सन के टीम सदस्यों प्रीति राघव, मनीष भारद्वाज, ओमप्रकाश, लाभ सिंह ,अशोक कुमार ,कृष्ण कुमार बीआरपी द्वारा 61 मैचों में अलग-अलग खंडों में जाकर प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि बच्चे मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान में निपुण हो सके ताकि उन्हें जीवन में आगे चलकर जटिल समस्याओं को समझने में आसानी हो|
प्राइवेट विज्ञापन
इस ट्रेनिंग प्रशिक्षण में संपर्क फाउंडेशन से जिला संयोजक हर्षित कुमार पिरामल फाउंडेशन से कृष्ण मोहन पोद्दार चंदन विशाल नंदिनी ने सहयोग किया| इसके अंतर्गत कक्षा 1 के विद्यार्थियों के लिए पहले महीने विद्या प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और उससे पहले स्कूल तैयारी मेला आंगनवाड़ी और आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे उनकी माता और उनके परिवार सदस्यों के साथ आयोजित किया जाएगा ताकि बच्चे स्कूल में आने के लिए तैयार हो जाए और वह खुशी-खुशी स्कूल आए|

अपने आसपास क्षेत्र की खबरों के लिए  P18NEWS Chennal Link Subscrib Now


निर्भिक स्पष्ट सत्य खबरों को आपतक पहचान ही हमारी टीम का लक्ष्य है 

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें यूट्यूब लिंक पर सब्सक्राइब  लाइक करें या ट्विटर  पर फॉलो करें. ओर सभी न्यूज विस्तार से पढ़ने के लिये 🌎 www.dcnfpj.blogspot.com क्लिक करे।  हरियाणा व देश के अन्य राज्यो की अन्य ताजा-तरीन खबरें पाने के लिए हम से जुड़े रहे। हमारे यूटूब चैंनल  को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब व लाइक ओर व्हाट्सएपफेसबुक,इंस्टाग्रामव अन्य सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर जरूर करे। ओर अपने विचार व्यक्त करें! अगर आपके पास कोई खबर है तो हम से संपर्क करें। मोबाईल नंबर / whatapps 📞+91-9813527685 (डी सी नहलिया) फ़िरोजपुर झिरका नूह हरियाणाईमेल आईडी:-️📧 dcnaheliya@gmail.com



नोट:- हमारे यहाँ पर सभी प्रकार के विज्ञापन स्वीकार किये जाते है !




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.