Type Here to Get Search Results !

4 खण्डों के 1750 अध्यापक एफएलएन में हुए निपुण , अब हर बच्चा बनेगा निपुण: एफएलएन जिला संयोजिका! |

चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।:निपुण भारत और निपुण हरियाणा के तहत पूरे चल रहे बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के विषय पर चल रहे कार्यशाला के अंतर्गत जिला नूंह के नगीना खंड में 16 अप्रैल 2022 को तीसरी फेज के  कार्यशाला का समापन किया गया। अभी तक पूरे जिले के 4 खण्डों के 1750 अध्यापक एफएलएन में 52 बचों में शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की रिसोर्स पर्सन मनीष भारद्वाज, अशोक कुमार जैन, प्रीति राघव , कृष्ण कुमार ,ओम प्रकाश व कुसुम मलिक द्वारा प्रशिक्षण दिया जा चुका है!
इसके अंतर्गत अध्यापकों को निपुण भारत मिशन, निपुण हरियाणा मिशन के विषय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसका तीन दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कक्षा 1 से 3 के विद्यार्थियों में मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान में निपुणता है | इसके अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी ,गणित को किस प्रकार से रुचि पूर्वक तरीकों से बच्चों को पढ़ाएं ताकि उनकी रुचि विद्यालय में बनी रहे और वह निपुण हो जाए और इसके साथ साथ कक्षा एक के लिए विद्या प्रवेश कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया गया कि विद्यालय का प्राचार्य ,हेड टीचर और कक्षा 1 का अध्यापक मिलकर आंगनवाड़ी के बच्चों,
उनके माता-पिता और परिवार के सदस्यों को बुलाकर स्कूल रेडिनस मेलों का आयोजन करेंगे जिससे कि आंगनवाड़ी के सभी बच्चे कक्षा 1 में प्रवेश लें और बच्चे को विद्यालय में रुचि पूर्वक वातावरण मिले जिससे वह खेल खेल में बहुत कुछ सीख सके| विद्या प्रवेश कार्यक्रम के अंतर्गत पहले 3 महीने तक बच्चे को खेल खेल में मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान प्रदान करने के लिए अध्यापक अलग-अलग गतिविधियों का प्रयोग किया गया अंतिम दिन के कार्यशाला में एफएलएन जिला संयोजिका कुसुम मलिक ने बताया कि यह सरकार का बच्चों की बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण मिशन है  संयोजिका कुसुम मलिक ,खण्ड शिक्षा अधिकारी नगीना द्वारा सभी अध्यापकों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहम्मद नगर के इंचार्ज विकास शर्मा प्राध्यापक सुनील डागर सोनू पीरामल फाउंडेशन से कृष्णा मोहन गांधी फैलो सुमन, विष्णु, अजित कुमार उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.