Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

जिले में धूमधाम से मनाई गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती :डाल चन्द सहारिया !

जिन्दगी में अगर सफल होना है तो बाबा सहाब के तरह बनो:डॉ.मोहित दयाल (के.डी.) 

फिरोजपुर झिरका(डी.सी.नहलिया,पुष्पेंद्र शर्मा) शहर के बस स्टेंड स्थित डॉक्टर भीमरावअम्बेडकर भवन  में डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर दलित समाज विकास समिति के सौजन्य से शहर व इलाके के सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में पूरे हर्षोल्लास के साथ बाबा साहेब की जयंती मनाई गई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा साहेब की जयंती को लेकर समिति द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यकर्म में बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर मोहित दयाल (के.डी.)सीएमओ शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज, नल्हर(नूहं) व कार्यकर्म की अध्यक्षता श्री मति अंजुबाला सरपंच भादस एवं जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा नूहं

डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के दौरान मंच से लोगों को विचार रखते मुख्य अतिथि डॉ.मोहित दयाल ।
व वशिष्ट अतिथि के तौर पर अर्जुन देव चावला पूर्व चेयरमैन ,जिला मीडिया प्रभारी भाजपा मनीष जैन, व जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य डॉक्टर महेंद्र गर्ग ने शिरकत की। मंच के माध्यम से डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन से लेकर उनके कार्य क्षेत्र व उनकी उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी साझा की। इस अवसर पर मुख्यतिथि डॉक्टर मोहित दयाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर में जिन्दगी में आगे बढ़ने के तीन मूलमंत्र शिक्षित बनो, संघठित रहो, संघर्ष करो, व बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के जीवन के बारे में लोगों को विस्तृत रूप से बताया की बाबा साहेब ने बताया  कि इस समाज में फैली कुछ बुराइया आपसी भेदभाव, ऊंच-नीच , जाती या वर्ण के आधार पर भेदभाव करना तथा दलित समाज के लोगों को समाज में सभी के समान सम्मान दिलाना  व अन्य प्रकार की सुविधायें सिर्फ और सिर्फ बाबा साहब की देन है।
P18NEWS को लाइक,शेयर,सब्सक्राइब जरुर करे !
वशिष्ट अतिथि मनीष जैन, अनिल गोयल ने कहा कि बाबा साहब ने जाति प्रथा का पूर्ण रूप से उन्मूलन कर इंसानियत की नींव रखी। उनमें गांधी का सपना और महात्मा बुद्ध की करुणा दोनों थी। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश देते हुए बताया की आज हम जिस मंच पर एक साथ बैठे है और स्वतंत्र होकर बोल रहे है। ये सब बाबा सहाब भीमराव आंबेडकर की ही देंन है। वही मुख्यतिथि डॉक्टर मोहित दयाल ने डॉक्टर आंबेडकर के जन्मदिवस को ज्ञान एवं समानता दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लेने का आवाह्न किया व सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष करने के लिया कहा तथा अंजुबाला बाला जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा व डॉक्टर मोहित दयाल ने दलित समाज में शिक्षा के क्षेत्र में समाज का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।  इस मौके पर भीमराव अंबेडकर दलित समाज समिति के प्रधान डालचंद सहारिया, ओम प्रकाश मंडल महामंत्री भाजपा, डालचंद छापरिया पूर्व प्रधान, हितेश हरियाणा मंडल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, सत्यवीर, प्रकाश कोहली, मास्टर सतीश कुमार, मास्टर फूलचंद मास्टर, बुद्धि राम मास्टर, राजेश कोलगांव, ताराचंद मास्टर, प्रधानाचार्य मास्टर चरण देव, शेखर सरपंच पाठ खोरी, अखनाका सरपंच राकेश, रामकरण नहलिया, रामस्वरूप मेंबर, राजेश चौहान रावली, मनोज, तिलक सोनी, गौरव, बाबू धन्नू राम, ओम प्रकाश, बीरबल प्रजापति, संजय सूद, मास्टर चरणजीत नन्देसरिया, मास्टर, राजपाल नंदेसरिया, मास्टर विश्राम सहित हजारों की संख्या में गणमान्य लोगों मौजूद रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner