Type Here to Get Search Results !

युवा शक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रही है खेलो इंडिया राहगीरी : विधायक संजय सिंह।

विधायक संजय सिंह,एडीसी सुभीता ढाका ,सीटीएम रणवीर सिंह सहित जिलावासियों ने नूह पहुंचने पर किया मशाल व धाकड़ ऑन व्हील्स का भव्य स्वागत

नूह(व्योरो रिपोर्ट)आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का कारवां शनिवार को नूह पहुंचा।  सीमा में प्रवेश करने पर सीटीएम रणवीर सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों व जिला वासियों ने खेलो इंडिया मशाल व धाकड़ ऑन व्हील्स का भव्य स्वागत किया। नूह में आयोजित खेलो इंडिया राहगीरी में युवा शक्ति को सकारात्मक संदेश देते हुए कार्यक्रम आयोजित हुए। युवाओं की सक्रिय भागीदारी ने देश के उत्थान में अपना योगदान देने का संकल्प लेते हुए खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।


शहर के बीच मे यासीन मेव डिग्री कॉलेज के सामने  खेलो इंडिया राहगीरी का शुभारंभ विधायक संजय सिंह ने किया। उन्होंने  खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रतिभागी खिलाडिय़ों को बधाई दी और सेल्फी प्वाइंट पर गणमान्य लोगों के साथ सेल्फी ली। विधायक संजय सिंह का राहगीरी में पहुंचने पर एडी सी डॉक्टर सुभीता ढाका व डीएसओ ने स्वागत किया।

खेलो इंडिया राहगीरी बन रही है युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत विधायक संजय सिंह ने राहगीरी के मुख्य मंच से जिलावासियों को संदेश देते हुए कहा कि यह मशाल हमारे युवा खिलाडिय़ों में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ खेल भावना से प्रेरित करते हुए प्रदेश का भ्रमण कर रही है और आज खेलो इंडिया का कारवां का यहां पहुंचने पर मैं अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के युवा वर्ग इस प्रकार आयोजित राहगीरी के माध्यम से आगामी 4 जून से 13 जून तक आयोजित खेलों में भागीदार खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने में सहभागी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रही है खेलो इंडिया राहगीरी। उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा खेलों का हब बनकर उभरा है, जिसका श्रेय प्रदेश की खेल नीति को जाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में देश व प्रदेश का नाम रोशन करते हुए परचम फहरा रहे हैं। आजादी अमृत महोत्सव के तहत खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन हरियाणा प्रदेश के हर हरियाणवी के लिए गर्व और गौरव का विषय है। उन्होंने गौरवान्वित होते हुए कहा कि हरियाणा को इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की मेजबानी करने का मौका मिला है, जो प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने  सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम को लेकर लोगों विशेषकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जिलावासी धाकड़, जय-विजय सहित खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने को उत्साहित नजर आए।आजादी अमृत महोत्सव के तहत खेलो इंडिया राहगीरी में एरोबिक्स डांस, पंजाबी, हरियाणवी नृत्य के साथ रागनी, देशभक्ति जैसे अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम को देशभक्ति से ओतप्रोत करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध व रोमांचित किया। इस अवसर मुख्य अतिथि विधायक कुंवर संजय सिंह  ने  मशाल रथ को पलवल के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लोक कलाकार प्रदीप जैलपुरिया ने राहगीरी में बांधा समा खेलो इंडिया थीम गीत पर जमकर थिरके दर्शक खेलो इंडिया राहगीरी में हरियाणवी संस्कृति व खेल स्पर्धा को लोक शैली में कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई। विख्यात आर्टिस्ट प्रदीप जैलपुरिया ने राहगीरी में युवाओं को लोक संस्कृति से जुड़े हुए समारोह को यादगार बना दिया। सांस्कृतिक मंच से प्रदीप जैलपुरिया ने राहगीर में रंग जमाते हुए युवाओं को खेल भावना का संदेश दिया।नरेन्द्र शर्मा की टीम ने ''माथे पर से गिरा पसीना,बना ले पत्थर  जैसा सीना,दुनिया को अपनी मुट्ठी में ले लो इंडिया,खेलो खेलो इंडिया खेलो"की प्रस्तुति ने युवा शक्ति में जोश भर दिया। असरफ मेवाती ने राहगीरी में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने हरियाणा के मान-सम्मान को दर्शाती खेल संस्कृति को भव्य ढंग से प्रस्तुत किया। राहगीरी में जूडो, बास्केटबॉल, रस्साकशी, बैडमिंटन व फुटबॉल आदि खेलों के लाइव डेमो भी लोगों को दिखाए गए। खेलो इंडिया थीम गीत पर भी जिलावासी जमकर थिरके। इस अवसर ,एडीसी डॉक्टर सुभीता ढाका,एस डी एम सुश्री सलोनी शर्मा,सीटीएम रणवीर सिंह, डीएसपी अशोक कुमार , डीएसओ निर्मला सहित खेल विभाग के सभी कोच विभिन्न विभागों के अधिकारी ,कर्मचारियों के अतिरिक्त बीजेपी अध्यक्ष नरेंद्र पटेल,बंटी, डी ईओ अब्दुल रहमान सहित अन्य गणमान्य नागरिक व युवा मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.