फ़िरोजपुर झिरका(डीसी नहलिया) खंड के रा. व. मा. विद्यालय दोहा में एन. एस. क्यू. एफ व्यावसायिक शिक्षा के एग्रीकल्चर व ऑटोमोबाईल स्किल के छात्र/छात्राओं को कृषि टूल किट्स व ऑटोमोबाईल टूल किट्स बांटी गईं। अभी तक घर पर छात्रों को प्रैक्टिकल के लिए उपयुक्त टूल्स नहीं मिल पाते थे । जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार व विभाग (HSSPP) द्वारा छात्रों को टूल किट दी गई जिससे अब छात्र अपने घर पर प्रैक्टिस कर के अपने अपने कौशल को और निखार सकेंगे साथ ही कुछ कमाई भी कर सकेंगे।
 |
|
छात्र छात्राओं की किट वितरण करते विभिगीय अधिकारी |
यानि Earn While Learn. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गाँव दोहा की सरपंच साहिबा श्रीमती रुबिया जी और SMC चेयरमैन श्री नवल किशोर जी रहे इसका संचालन स्कूल के समस्त स्टाफ व श्री रमेश जी ऑटोमोबाईल अध्यापक, श्री मुकेश कुमार जी एग्रीकल्चर अध्यापक ने किया। श्री रोहतास जी और श्री रमेश जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह टूल किट्स बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ ऑटोमोबाईल एवं कृषि क्षेत्र में उनके सुनहरे भविष्य की नींव रखेगी जिससे बच्चे आगे चलकर बेरोजगारी से मुक़्त हो सकें। यह किट्स राज्य सरकार और विभाग द्वारा राज्य के 759 व नूह (मेवात) जिले के कुल 48 स्कूलों में अलग- अलग कौशल के हिसाब से बांटी गई हैं । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमति रुबिया जी (सरपंच दोहा) श्री नवल किशोर जी (SMC चैयरमैन), श्रीमती शीला जी आंगनवाड़ी वर्कर, सभी एस. एम. सी. सदस्य, छात्र छात्राओं के अविभावक एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहे । कार्यक्रम के अंत में वोकेशनल अध्यापक श्री रमेश जी और श्री मुकेश जी ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का धन्यवाद किया। टूल किट के साथ सभी अभिभावकों को रिफ्रेशमेंट भी करवाया । टूल किट प्राप्त करके छात्र, छात्राओं में उत्साह का माहौल देखते ही बन रहा था।

|
विज्ञापन |
Thanks comments
you will be answered soon