Type Here to Get Search Results !

धर्मों को बांटकर भारत के टुकड़े करना चाहती है भाजपा: जगजीत शर्मा!

भाजपा के मंसूबे कभी पूरे नहीं होने देंगे: शर्मा

(ब्योरो) देश और प्रदेश में शासित सरकार किन्हीं तालिबानियों से कम नहीं है। इस सरकार ने देश में अनादिकाल से चले आ रहे भाईचारे के सौहार्द्धपूर्ण वातावरण को खण्डित किया है। हालात यह हैं कि सरकार की कूटनीति के चलते देश कई धर्मों में बंट चुका है जबकि अब से पहले अनेकता में एकता हमारे देश की पहचान हुआ करती थी। उक्त वक्तव्य राहुल-प्रियंका गांधी सेना (कांग्रेस)  के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं हिमाचल प्रदेश प्रभारी जगजीत शर्मा ने यहां जारी एक ब्यान में प्रकट किए। वरिष्ठ नेता जगजीत शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र की सरकार मात्र एक जुमला सरकार साबित हुई है। राम-रहीम और मंदिर-मंस्जिद के नाम पर भाजपा के लोगों ने देश की शांति भंग कर मात्र अपने वोट बटोरने का काम किया है। अंग्रेजों की तरह ही फूट डालो-राज करो की नीति पर चलते हुए भाजपा अपने निजी हित साधने में जुटी हुई है। जगजीत के अनुसार आमजन मानस से जुड़े हुए कार्यों से इनका कोई सरोकार नहीं है,

बल्कि इनके लिए निजी हित ही सर्वोपरी हैं। इनकी गलत नीतियों के चलते ही देश का आलम यह है कि इंसान, इंसान को ही शक की नजर से देखने लगा है। लेकिन इनके देेश बांटने के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। क्योंकि चंद लोगों को छोड़ दिया जाये तो सभी धर्मांे में आपसी प्रेम-प्यार अटूट है। आज भी हिन्दु हो या मुस्लमान, सिख हो या इसाई सभी देशभक्ति से ओत-प्रोत हैं। कांग्रेसी नेता के अनुसार भाजपा का पुरजोर प्रयास है कि मुसलमानों को हिन्दुओं के प्रति और हिन्दुओं को मुसलमानों के प्रति भड़का कर राज में बने रहना है, लेकिन हमारे देश के नागरिक इनके मंसूबों को भलीभांति पहचान चुके हैं, और वह दिन दूर नहीं है जब लोग भाजपा को सत्ता से उखाड़ फैंकने का काम करेंगे। उन्होंने कहा है कि वे मेवात में हिन्दू-मुसलमानों के आपसी प्रेम से प्रसन्नचित हैं। अगर किसी को हिन्दु-मुसलमानों के आपसी द्वेष का वहम हो तो वो मेवात में आकर देख लें कि दोनों समुदायों के त्यौहार एक-दूसरे के लिए कितने प्रेणनादायक हैं। श्री शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र की सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है। किसान हितैषी होने का दंभ भरने वाली केंद्र की सरकार किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन साबित हुई है। किसानों पर लाठियां भांजने के दिन अग्रेंजी हुकूमत के काल की याद को ताजा कर देती हैं। कांग्रेसी नेता ने राज्य की भाजपा-जजपा सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए अब तक की सबसे विफल सरकार करार दिया है। शर्मा के अनुसार भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का दावा करने वाली राज्य सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है। शायद कोई भी विभाग ऐसा होगा जहां रिश्वतखोरी को बढ़ावा न दिया जाता हो। शर्मा ने दावा किया है कि देश-प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार के रवैये और नीतियों से पूरी तरह असंतुष्ट हैं। आने वाले समय में जनता देश हित में सोचने वाली कांग्रेस पार्टी की ओर निहार रही है और वह दिन दूर नहीं जब देश और प्रदेश की सत्ता पर कांग्रेस पार्टी आसीन होगी और आमजन मानस सुख: चैन से अपनी जिन्दगी बसर कर सकेगा। शर्मा ने विश्वास जताया कि राज्य में होने वानले नगर निकाय एवं पंचायत चुनावों में जनता कांग्रेस समर्थक प्रत्याशियों को जिताकर सत्ताधारी पार्टी के मुहंं पर करारा तमाचा मारेगी।

विज्ञापन (विज्ञापन के लिए संपर्क करे मोबाइल नंबर 9813527685)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.