Type Here to Get Search Results !

नूंह कांड:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की घोषणा,डीएसपी सुरेंद्र को मिलेगा शहीद का दर्जा,

नूंह(डी.सी.नहलिया): जिले में खनन माफियाओं द्वारा डंपर से कुचलकर डीएसपी सुरेंद्र कुमार की हत्या करने के मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटना बेहद दुखदायक है। उन्होंने डीएसपी सुरेंद्र कुमार को शहीद का दर्जा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने अपनी जान की परवाह न करते हुए भूमाफिया को पकड़ने का प्रयाश वीरता किया अपनी जिम्मेदारी निभाई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहीद हुए डीएसपी सुरेंद्र कुमार के परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि डंपर की पहचान की हो गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
डीएसपी सुरेंद्र कुमार की फाइल फोटो साथ में मुख्यमंत्री द्वारा ट्विट कर व्यक्त की गई सवेदना !

 डंपर की पहचान कर आरोपियों की धरपकड़ में लगी पुलिस

मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी। वहीं डंपर के मालिक के आसपास ही छिपे होने की सूचना भी है। इसलिए पुलिस अधिकारियों को मौके पर जान के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों को निर्देश हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़े 

डीएसपी का हत्यारा पकड़ा गया, पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने के बाद किया गया काबू!

खनन पर लगाम लगाने के लिए अंतरराज्यीय बॉर्डर पर बनेगी पुलिस चौकियां

खनन माफियाओं पर छापेमारी करने गए डीएसपी की हत्या के बाद प्रदेश में चल रहे अवैध खनन को लेकर भी बहस छिड गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खनन माफिया पर लगाम लगाया जाएगा। इसके लिए नियमों में सख्ती बरती जाएगी। सीएम ने कहा कि माइनिंग इलाके के पास पुलिस की चौकियां बनाई जाएगी। इसी के साथ माइनिंग एरिया में जाने वाले सामान और वाहनों की डेस्टिनेशन निश्चित होगी। यही नहीं अंतरराज्यीय बॉर्डर पर भी चौकियां स्थापित कर अवैध खनन पर लगाम लगाने की कोशिश की जाएगी। माइनिंग में दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

(हरियाणा व अन्य राज्य की खबरें टेलीग्राम व हमारे YOUTUBE चैनल पर भी भी देख सकते है, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर P18NEWS HARYANA सर्च करें। खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करे मो.नं. 9813527685 या ईमेल करे :-P18NEWSHR@GMAIL.COM पर )

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.