Type Here to Get Search Results !

बिना दहेज शादी करने वाले डा. अभिनव एवं डा. सुजाता से ले प्रेरणा: राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव

नारनौल/महेंद्रगढ़ (मंजीत सिंह दहिया)। डा. अभिनव एवं डा. सुजाता ने बिना दहेज शादी करके युवाओं को दहेज मुक्त शादी करने की प्रेरणा दी है। ये विचार हरियाणा सरकार के सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहे। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी डा. अभिनव एवं डा. सुजाता से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना  अमुल्य योगदान दें।

डॉक्टर अभिनव को गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं देते

इस अवसर पर डा. अभिनव को आशीर्वाद देने के लिए राव नरेंद्र सिंह पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार, महेंंद्रगढ़ के तत्कालीन जिला उपायुक्त एवं वरिष्ठ सेवा निवृत अधिकारी डा. रामभगत लांगयान, गुजरात कैडर के सेवा निवृत आईपीएस अधिकारी आरएस यादव, पूर्व सिविल जज अनूप यादव, डा. मंगल सेन सिटी मजिस्ट्रेट

नारनोल, हरिश सम्भ्रवाल सिविल जज कुरूक्षेत्र, कुमारी श्वेता सिविल जज हरदोई यूपी, भारतीय अनुसूचित जाति पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. मनजीत सिंह दहिया लाखनमाजरा, मार्के ट कमेटी अटेली के सचिव यदुराज यादव, नगर परिषद नारनोल की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, भारती सैनी पूर्व चेयरपर्सन  मार्केट कमेटी, जजपा की वरिष्ठ नेत्री सलोचना ढिल्लो, इनेलो महेंद्रगढ़ के पूर्व जिला अध्यक्ष राव होश्यार सिंह, दूल्हे के गांव  खामपुरा गांव की सरपंच श्रीमती प्रियंका यादव, पूर्व सरपंच महेंंद्र कुमार, बहुजन समाज पार्टी भिवानी के जिलाध्यक्ष श्रीभगवान दहिया, डा. अनिल रंगा वरिष्ठ नेता आम आदमी परिवर्तन पार्टी हरियाणा, शीतल दास जिलाध्यक्ष बसपा महेंद्रगढ़, डा. गुलशन प्रकाश वरिष्ठ अधिकारी पीजीआईएमएस रोहतक,डा. रोहताश चमार, डा. महेश वरिष्ठ प्रो., शहीद हसन खां मैडिकल कॉलेज मेवात, कुरूक्षेत्र विश्व विद्यालय लॉ के मुख्य प्रो. आरके सिरोही, भाजपा के वरिष्ठ नेता दयाराम यादव, सतपाल दहिया वरिष्ठ कांग्र्रेसी नेता एवं पूर्व चेयरमैन मिनरल्ज खनिज विभाग हरियाणा सरकार, भीम प्रज्ञा के चीफ ब्यूरो अधिवक्ता हरिश पंवार, कबीर महासभा के राष्ट्रीय महासचिव वृद्धिचंद गोठवाल, ज्ञानचंद बागोतिया, एसबीआई के महाप्रबंधक अनिल यादव, हरियाणा अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष महेश यादव, कैलाश जाखड़ सदस्य एफसीआई भारत सरकार, सुरेंद्र जाखड़, पूर्ण सिंह, ओम प्रकाश माण्डा पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस एससी विभाग महेंद्रगढ़, जसवंत भाटी प्रदेश संयोजक एससी विभाग, जगदीश चंद्र, विजय कुमार डिप्टी डायरेक्टर कृषि विभाग भारत सरकार आदि ने पहुंचकर वर वधू को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि डा. अभिनव ईएसआई रिवाड़ी में चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और उनके पिता अमर सिंह विद्यालय में प्राध्यापक हैं। भारतीय अनुसूचित जाति पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत दहिया ने डा. अभिनव संघ डा. सुजाता को आशीर्वाद दिया और सैक्टर-1 हुडा नारनौल के राधा कृष्णा मैरिज पैलेस में पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर शादी की बधाई दी। इस अवसर पर श्रीमती सरोज देवी, धर्मपाल, नंदलाल, राय सिंह, डा. शिवराज सिंह, डा. रघुबीर, ओम प्रकाश, राजेश, डा. विवेके, अभिषेक चौधरी, कर्ण सिंह पूनिया सेवा निवृत कार्यकारी अभियंता हरियाणा सरकार, अधिवक्ता रितेश, सुंदर लाल जोरसिया सहित बड़ी संख्या में लोगों ने विवाह कार्यक्रम में शिरकत कर बिना दहेज शादी करने वाले डा. अभिनव एवं डा. सुजाता को शुभकामनायें दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.