Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

विपरीत हालात में बेटियां खुद बनेंगी अपनी ढाल, फिरोजपुर झिरका शिविर में आत्मनिर्भरता की सीख

विपरीत हालात में बेटियां खुद बनेंगी अपनी ढालफिरोजपुर झिरका शिविर में आत्मनिर्भरता की सीख

फिरोजपुर झिरका में बेटियों को सिखाए आत्मरक्षा के मंत्रआर्य समाज शिविर बना मिसाल 

50 गांवों की बेटियों ने सीखा संघर्ष और स्वावलंबननूंह में अनूठा शिविर 

योग और आत्मरक्षा से संवर रहा बेटियों का भविष्यआर्य समाज की सराहनीय पहल

यह भी पढे:-
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मॉक पार्लियामेंट में मातृशक्ति का बढ़ाया मनोबलआपातकाल को बताया लोकतंत्र का काला अध्याय।

यह भी पढे;- नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी का बड़ा ऐलान: हर बच्चे तक पहुँचेगी गुणवत्ता युक्त शिक्षा।

फिरोजपुर झिरका (डी.सी.नहलिया)। बेटियों को आत्मनिर्भर और आत्मरक्षा में दक्ष बनाने की दिशा में आर्य समाज की सराहनीय पहल सामने आई है। श्री दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर झिरका में चल रहे सात दिवसीय आर्य समाज वीरांगना शिविर के दूसरे दिन शिविरार्थियों को कठिन परिस्थितियों में अपने को सुरक्षित रखने की बारीकियां सिखाई गईं। शिविर का उद्देश्य बेटियों को मानसिक, शारीरिक और नैतिक रूप से सशक्त बनाना है ताकि वे किसी भी विपरीत परिस्थिति में आत्मरक्षा कर सकें।

शिविर में अलवर, रामगढ़, नौगांवा, गोविंदगढ़, सोहना, गुरुग्राम और नूंह जिले के लगभग 50 गांवों की छात्राएं भाग ले रही हैं। इनमें फिरोजपुर झिरका, बसई, बसई खानजादा, पुनहाना, बीवां, खंडेवला, गंगौरा, रंगाला, करनाल, नौगांवा, साठाबाड़ी, टीकरी ब्राह्मण, नगला गुर्जर, साकरस, नांगल, तावडू, रावली, आकेड़ा, अखनाका, रनसिका, भादस, नगीना और खौर जमालपुर जैसे गांव शामिल हैं।

यह भी पढे;-
अन्नपूर्णा धाम नांगल सोडा मेंश्योताज सिंह की पुण्यतिथि पर सवामणि भंडारे का आयोजन।

योग और आत्मरक्षा का मिला प्रशिक्षण

शिविर में प्रशिक्षिकाओं द्वारा शिविरार्थियों को योग की शिक्षा के साथ आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं। आचार्य श्री सत्यम जी और आचार्या अभिलाषा जी के नेतृत्व में प्रशिक्षिका सुरभि आर्य, वंदना आर्य और विमल आर्य द्वारा छात्राओं को योग, आत्मरक्षा और मानसिक मजबूती की ट्रेनिंग दी जा रही है। शिविर संयोजिका श्रीमती राजारानी आर्य, सह संयोजिका ज्योति बाला आर्य और वीना आर्य ने भी शिविरार्थियों को आत्मविश्वास से भरने का कार्य किया।

यह भी पढे;- 
हरियाणा की तरक्की के लिए 32 बड़े फैसलेकर्मचारियों और किसानों को राहतमुख्यमंत्री नायब सैनी

शिविर में बताया गया कि विपरीत परिस्थितियों में घबराना नहीं चाहिए बल्कि धैर्य और समझदारी से काम लेकर स्थिति से निपटना चाहिए। छात्राओं को कई ऐसी तकनीकें सिखाई गईं जिनसे वे संकट में फंसने पर खुद की रक्षा कर सकें।

यह भी पढे;- 
CM बनने की चाह नहीं, जन सेवा ही मेरा लक्ष्य: राव इंद्रजीत सिंह

संघर्षशील और कर्तव्यनिष्ठ बनने की प्रेरणा

शिविर के दौरान प्रशिक्षकों ने छात्राओं को न सिर्फ आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी बल्कि उन्हें कर्तव्यनिष्ठ, संघर्षशील और संस्कारवान बनने की प्रेरणा भी दी। शिविर का उद्देश्य केवल शारीरिक मजबूती देना नहीं बल्कि मानसिक और नैतिक रूप से भी बेटियों को सशक्त बनाना है। उन्हें देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत किया गया ताकि वे अपने परिवार और समाज का नाम रोशन कर सकें।

संपूर्ण सहयोग से सफल हो रहा शिविर

शिविर में आर्य समाज फिरोजपुर झिरका के सभी पदाधिकारी और श्री दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल का स्टाफ पूरे समर्पण भाव से सहयोग कर रहा है। शिविराध्यक्ष श्री विनय तिवारी, आर्य समाज के पुरोहित सत्य प्रकाश शास्त्री, प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र, उप प्रधानाचार्य हेतसिंह बघेल और स्कूल के सभी अध्यापक तथा कर्मचारी शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।


उदाहरण बन रहा शिविर

यह शिविर अन्य संस्थानों और समाज के लिए एक प्रेरणा बन रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों को इस तरह का प्रशिक्षण देना न सिर्फ उनकी सुरक्षा को मजबूत करता है बल्कि समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को भी बढ़ाता है। शिविर की सफलता से उत्साहित आयोजक भविष्य में और अधिक शिविर आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।





कीवर्ड्स

फिरोजपुर झिरका वीरांगना शिविर, नूंह आर्य समाज शिविर, बेटियों की आत्मरक्षा, नूंह योग प्रशिक्षण, हरियाणा बालिका सशक्तिकरण, आर्य समाज शिविर रिपोर्ट


हैशटैग्स

#FerozepurJhirka #AryaSamajShivir #GirlsEmpowerment #SelfDefenseTraining #HaryanaNews #NuhDistrict #YogaForGirls


 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner