नूंह
मेवात(ऐके बघेल): राजकीय शहीद हसन
खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड में अब मरीजों-तीमारदारों को जेब ज्यादा ढीली नहीं
करनी पड़ेगी। मेडिकल कॉलेज में ही अब आधे दाम पर कोई भी दवाई मिलेगी। इतना ही नहीं
कूल्हे, घुटने ट्रांसप्लांट के लिए भी अब आधे दामों
में सामान इसी छत के नीचे मिलेगा , निदेशक डॉक्टर
यामिनी ने बुधवार को इसका उदघाटन कर इसे जनता के लिए समर्पित कर दिया। अगले सप्ताह
भर में इस अमृत फार्मेसी से दवाइयां का लाभ मिलने लगेगा। मरीजों को ही नहीं दवाइयां खत्म होने तथा दूरदराज से दवाई आने में देरी की
सूरत में अस्पताल प्रशासन भी यहां से दवाई खरीद सकेगा। निदेशक डॉक्टर यामिनी ने
कहा कि सरकार की यह अच्छी पहल है। जिसका लाभ सबको मिलेगा। हिंदुस्तान लेटिक्स
लिमिटेड और हरियाणा सरकार के बीच इसको लेकर एमओयू साइन हुआ है। जिसके तहत
आपातकालीन वार्ड के साथ दवाइयों का स्टोर खोला गया है। बता दें कि बहुत सी दवाइयां
अस्पताल में नहीं मिलने के कारण लोगों को अस्पताल के बाहर खुले दर्जनों मेडिकल
स्टोर से मनमाने दामों पर दवाइयां खरीदनी पड़ती थी।मरीजों को राहत देने के लिए
स्वास्थ्य विभाग हरियाणा ने नल्हड मेडिकल कॉलेज में आधे दाम पर हर प्रकार की
दवाइयों के लिए प्रबंध कर दिया है। अब धन और समय का लाभ इलाके के लोगों को नल्हड
मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान होगा। खास बात तो यह है कि उपकरणों को महंगे दामों
पर दूरदराज इलाकों से खरीदा जाता था। वे भी अब यहीं पर मिलने लगे हैं। इस अवसर पर
डॉक्टर शिवा दत्ता , डॉक्टर पवन गोयल , डॉक्टर सुलभा नायक , डॉक्टर नवीन कुमार , डॉक्टर विनोद इत्यादि मौजूद थे। निदेशक डॉक्टर
यामिनी ने आयुष्मान भारत योजना के बारे में कहा कि सरकार के पैनल में नल्हड मेडिकल
कॉलेज भी शामिल है। जिन लोगों का सूचि में नाम दर्ज है, वो अपना गोल्ड कार्ड अवश्य बनवा लें, ताकि स्वास्थ्य
लाभ लिया जा सके। गोल्ड कार्ड से मुफ्त 5 लाख रुपये तक का
इलाज संभव हो सकेगा। आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार आयुष्मान योजना की
शुरुआत की है। जिस में सरकारी-गैर सरकारी अस्पतालों को पैनल में शामिल किया गया
है। नूंह जिले में अभी दो अस्पताल इसमें शामिल हैं, जिसमें नल्हड मेडिकल कॉलेज भी शामिल है।
Thanks comments
you will be answered soon