Type Here to Get Search Results !

मेवात मेडिकल कॉलेज में भृष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले कर्मचारी की सरकार द्वारा की गई प्रतिनिक्युती रद्द ।

नुहू:-अम्बेडकराइट डॉक्टर्स एसोसिएशन एवं अम्बेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मीटिंग शहीद हसन खान मेवाती गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नूह के पास आयोजित की गई जिसका मुख्य मुद्दा अम्बेडकराईट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ गुलशन प्रकाश जो की मेडिकल कॉलेज नल्हर के बायोकेमिस्ट्री विभाग में कार्यरत थे कि प्रतिनियुक्ति विभाग द्वारा रद्द करने बारे रहा | यहाँ काबिले गौर है कि अम्बेडकराईट डॉक्टर्स एसोसिएशन , डेम्स एंड डी पी एस एवं उसके सहयोगी संघटनो ने स्थायी डायरेक्टर की नियुक्ति करवाने, कार्यवाहक डायरेक्टर का हेड क्वार्टर पर न रहने के साथ साथ सरकारी गाड़ी का दुरूपयोग करने जैसे मुद्दों को उठाने के साथ साथ मेडिकल कॉलेज के डाक्टरो, विद्यार्थियों, कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों जैसे कि जूनियर रेजिडेंट्स को सातवें वेतन आयोग का फायदा न देना, डॉक्टर्स के लिए बनाई गई कैंटीन का बुरा हाल होना, मरीजों के लिए कैंटीन के साथ साथ अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होना, शौपिंग काम्प्लेक्स का न होना, अनुसूचित जाति के पदों को सामान्य वर्ग से कार्यवाहक डायरेक्टर और रिक्रूटमेंट में बैठे पदाधिकारियों द्वारा साजिश के तहत भरना,
डॉ. गुलशन प्रकास
मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा कमी बताने के बावजूद पदों को न भरना, सिक्यूरिटी गार्डस का बकाया एरिअर न देना, कर्मचारियों का वेतन समय पर न देना, सफाई कर्मचारियों के ई पी एफ से जुड़े मामलों, सिक्यूरिटी गार्ड को हटाकर होम गार्डस को नियुक्त करने जैसे मामलों को मजबूती से प्रशाशनिक अधिकारियों एवं सरकार के समक्ष उठाया था | सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों ने समस्याओ का समाधान करने की बजाय और भ्रष्टाचार में लिप्त कार्यवाहक डायरेक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने कि बजाय एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ गुलशन प्रकाश की ही प्रतिनियुक्ति जो कि एक वर्ष की थी उसको बीच में ही रद्द कर दिया जो की मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे विद्यार्थियों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ है क्योंकि मेडिकल कॉलेज के बायोकेमिस्ट्री विभाग में डॉ गुलशन प्रकाश अकेले एम डी बायोकेमिस्ट्ररी डेमोस्ट्रेटर थे | एसोसिएशन और सोसाइटी के पदाधिकारियों ने सरकार को चेताया कि इस प्रकार तबादलों से नूह जिले की जनता को फायदा होने वाला नहीं है बल्कि सरकार को चाहिए कि इस सारे फसाद की जड़ कार्यवाहक निदेशक डॉ यामिनी को उनके पद से तुरंत प्रभाव से हटाकर स्थायी डायरेक्टर की नियुक्ति करवाई जाये ताकि नूह जिले की जनता का विश्वास सरकार में बना रहे | एसोसिएशन मेडिकल कॉलेज में फैली समस्याओ, स्थायी डायरेक्टर कि नियुक्ति एवं भ्रष्टाचारी अधिकारियों को नूह से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए चलाएगी हस्ताक्षर अभियान | मुख्य रूप से आशीष, लव, केशव, राजेश, नरेश, सुरेश, अशोक, गुलशन, सद्दाम, बंसी आदि मौजूद थे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.