Type Here to Get Search Results !

सीएलपी के उप नेता आफताब को वोकेशनल अध्यापक एसोसिएशन ने सौपा ज्ञापन

नुहू:- वोकेशनल अध्यापक एसोसिएशन ने प्राईवेट कम्पनियों को बाहर करने का आन्दोलन शुरू कर दिया हैं, कल नूह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद को उन्होंने ज्ञापन सौंपा।सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने वोकेशनल अध्यापक एसोसिएशन की मांगों को पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि शिक्षा मन्त्री को इस बारे में पत्र भेजकर मांग को पूरा करवाने का काम करेंगे और जरूरत पड़ी तो विधानसभा में भी मुद्दे को उठाया जाएगा। सरकार को बाध्य किया जाएगा कि इनके साथ अन्याय ना करे। आफताब अहमद ने कहा कि दुर्भाग्य है कि कोई भी ऐसा वर्ग नहीं है जो इस बीजेपी जेजेपी सरकार से खुश हो, हर और त्राहि त्राहि है, सरकार सत्ता के नशे में चूर है।नूह जिला प्रधान भूपेंद्र सिंह लडान ने सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद को बताया कि 16 जुलाई 2019 को बीजेपी सरकार ने वादा किया था 2300 वोकेशनल अध्यापक को चाहें वे किसी भी पोलिसी के तहत लगें हो उन्हें अगले वित्त वर्ष में शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही बीजेपी सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया तो एसोसिएशन फिर से एक बडा आन्दोलन करेंगी। वोकेशनल अध्यापक एसोसियन की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य भीमराज शर्मा ने बताया कि वो हरियाणा के सरकारी स्कूलों में NSQF स्किल्स प्रोजेक्ट में प्राईवेट कम्पनियों के तहत कार्यरत हैं 2300 वोकेशनल अध्यापक कम्पनियां सिर्फ वोकेशनल टीचर्स के खाते में सेलरी डालने के लिए 2682 रूपए प्रति वोकेशनल अध्यापक ले रही हैं जो कि हर महीने 2300 वोकेशनल अध्यापक के अनुसार 61लाख 68 हजार हरियाणा के खजाने से इन बाहरी कम्पनियों को जा रहा हैं तथा वार्षिक राशि 7 करोड़ 40 लाख रुपये कंपनियों को कमीशन दिया जा रहा है। पिछले साल वोकेशनल अध्यापक एसोसिएशन ने पंचकूला में इसके खिलाफ अनिश्चितकालिन धरना-प्रदर्शन किया था जो कि लगातार 35 दिन चला था । 35 वें दिन बीजेपी सरकार के प्रतिनिधि जवाहर यादव ने धरना स्थल पर पहुंच कर वादा किया था कि अगर हमारी सरकार बनी तो अगले सेशन अप्रैल 2020 से इन कम्पनियों को बाहर करके आपको शिक्षा विभाग के अंदर श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के माध्यम से रखा जाएंगा । इसके बाद धरनें का समापन कर दिया था मगर अब तक ना तो सरकार ने ना हि विभाग ने इसके बारे में कोई कदम उठाया इन कम्पनियों का कान्टेक्ट अगस्त 2020 में 4 साल बाद समाप्त हो रहा सरकार को चाहिए कि वह आगे इस ना बढा कर बाहर का रास्ता दिखाए और वोकेशनल टीचर्स को शिक्षा विभाग के माध्यम से रखें।वोकेशनल विषयों में हर वर्ष लाखों बच्चे स्किल्स का ज्ञान ले रहें हैं । 12 वीं कक्षा के बाद विद्यार्थियों की प्लेसमेंट इन्डस्ट्री में करवाई जाती हैं। इस मौके पर पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद, राज्य कार्यकारिणी सदस्य भीमराज शर्मा, रजत कुमार, मोहित कुमार, कोकेश राघव, कामिल खान, मोहम्मद साजिद खान मौजूद थे। news by www.mewatnews.in 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.