Type Here to Get Search Results !

उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को किया तलब-दिए कट खोले जाने के निर्देश



(उमेश गुप्ता) सोहना : सोहना क्षेत्र के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी अनंतराम तंवर, सोहना विधानसभा क्षेत्र से जजपा प्रत्याशी रहे चौधरी रोहताश खटाना रिठौजिया, जजपा के जिलाध्यक्ष सूबे सिंह बोहरा, युवा जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज बंधवाडी, मार्किटकमेटी के पूर्व चेयरमैन शैलेश खटाना, राजबीर सरपंच रिठौज, श्योराज खटाना दमदमिया, कर्नल धर्मपाल खेड़ला, पप्पू सरपंच लालाखेड़ली, विजय सरपंच हरचंदपुर, गढ़ीमुरली ग्रामपंचायत की महिला सरपंच आशा देवीयादव के प्रतिनिधि रविन्द्र यादव इंजीनियर, बीर सिंह सरपंच खरौदा, राजकुमार सरपंच सहजावास, मनोज सहजावास, विजयपाल यादव सरपंच खत्रिका समेत पूर्व व मौजूदा अनेकों जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को भौंड़सी मोड को बंद किए जाने से अवगत कराते हुए उसे खुलवाए जाने का आग्रह किया और कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास नीतियों की बदौलत सोहना रोड वाले इस राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण किए जाने का वह स्वागत करते है
क्योकि इससे वाहन चालकों को जाम से निजात मिलेगी और चौड़ा सडक़ मार्ग होने से यहां उद्योग धंधे-कारखाने आने पर बेरोजगारी पर रोक लगेगी लेकिन सडक़ किनारे बसे गांवों में आवाजाही वाले रास्ते बंद किए जाने से लोग परेशान है। ऐसे में यदि यहां गांवों में आवाजाही के लिए फ्लाईओवर, ओवरब्रिज और अंडरपास नही बनाए गए तो वाहन चालक विपरीत दिशा से इन गांवों में आवाजाही करेंगे तो हादसों को बढ़ावा मिलेगा और जाम लगने जैसे हालात बनेंगे। इतना ही नही भौंड़सी से रिठौज-दमदमा सडक़ मार्ग पर स्थित दर्जनों गांवों को पलवल, फरीदाबाद, बल्लबगढ़ आवाजाही वाले कट को बंद करने से वाहन चालकों को या तो भौंड़सी गांव वापिस आना पड़ेगा या फिर टोल बैरियर पार करना पड़ेगा। ऐसे में समय की बर्बादी के साथ-साथ तेल ज्यादा खर्च होगा और आए दिन टोल बैरियर पर टोल कटाने को लेकर जूतम-पजार होगी। जिससे झगड़े बढ़ेंगे। इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए जरूरी है कि सोहना रोड पर गांवों को आवाजाही के लिए फ्लाईओवर बनाए जाए। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही तलब कर भौंड़सी मोड को जल्द से जल्द खुलवाए जाने के निर्देश दिए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.