Type Here to Get Search Results !

अम्बेडकर संघर्ष समिति द्वारा प्रदेश भर में चलाया जा रहा है कोरोना महामारी के विरूद्व जागरूकता महाअभियान: मनजीत दहिया

20मई2021:लाखनमाजरा हरियाणा की प्रख्यात सामाजिक संस्था हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति रजि के प्रदेशाध्यक्ष श्री मनजीत सिंह दहिया लाखन माजरा के निर्देशानुसार समिति के पदाद्यिकारी, कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना महामारी के विरूद्व जागरूकता अभियान चला रहे हैं। यह जानकारी देते हुए समिति के प्रदेश महासचिव रोहतास सिंह अहलावत ने बताया कि समिति से जुड़े पदाद्यिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना महामारी से जुड़े पदाद्यिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना महामारी के इस दौर में अपने-अपने स्तर पर जागरूकता अभियान, सैनिटाईजेशन, मास्क वितरण, वैक्सीन टीकाकरण रजिस्ट्रेशन इत्यादि सम्बन्धित जागरूकता फैलाई जा रही है। समिति के प्रदेशाध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया पिछले 12 दिनों से सैनिटाईजेशन अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेशवासियों से अपील कर रहे है। वहीं मनजीत दहिया ग्रामीणों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए भी सरकार द्वारा जारी विशेष हिदायतों की निरन्तर जानकारी दे रहे है।

मनजीत दहिया ने कोरोना महामारी से लड़ने, समाज को आत्मबल देने का आहवान किया और कहा कि मनुष्य के सहास व संकल्प के सामने बड़े-बड़े पर्वत टिक नहीं पाते है ऐसे में कोरोना के इस अदृश्य विषाणु के दौर से भी हम जरूर बाहर निकलेगें। लेकिन हम सभी को यह ध्यान रखना होगा कि इस विकट परिस्थिति में असहाय होने से समाधान नहीं निकलेगा। हमें अपनी आन्तरिक शक्ति को जागृत करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना के सामने असहाय नहीं होना चाहिए बल्कि हमें साहस दिखाकर मुकाबला करना चाहिए। इस अवसर पर भाट समाज सेवा समिति हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर लाल सांकला भाट, समिति के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कश्यप टिटौली, मनबीर तंवर, कृष्ण परमार पिलाना, शौपाल भाट, मनीष मोर, समिति की प्रदेश कोषाध्यक्ष कौशल्या देवी, कांता देवी, राजबाला देवी, रोहतास अहलावत आदि भी कोरोना के विरूद्व जागरूकता अभियान में अपना सहयोग दे रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.