धारूहेड़ा(सहयोगी रिपोर्टर) धारूहेड़ा के गौ रक्षा दल के कार्यकर्तओं को सूचना मिली के बहरोड़ की तरफ से रेवाड़ी धारूहेड़ा के रास्ते होते हुए एक बन्द बॉडी कन्टेनर जिसका नम्बर आर.जे.11जी बी 8802 गोवंश को भरकर मेवात जिले में गौ कसी के लिए ले जा रहे है । सूचना सही मान कर उत्तरी हरियाणा की सभी गोरक्ष टीम मोनू मानेसर , टीम शैलेन्द्र हिन्दू पलवल , सोहना गौरक्षा दल, टीम गौरव रेवाड़ी , टीम अश्वनी धारूहेड़ा , हिन्दू युवा वाहिनी रेवाड़ी तुरंत सक्रियता दिखाते हुए धारूहेड़ा में नाकेबंदी की गई
 |
गौपुत्र गौरक्षक मोनू मानेसर हरियाणा |
नाकेबंदी के कुछ समय पश्चात एक बन्द बॉडी कन्टेनर आता दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा किया तो गौ तस्कर गाड़ी को तीव्र गति से भागने लगे व गौतस्करों ने अपने को घिरा देख थोड़ी दूरी पर जाकर मौका देख कर गोतस्कर गाड़ी को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए जब गौ रक्षा दल के गौरक्षकों ने गाड़ी को जांच पड़ताल के दौरान गाड़ी में उन्नतीस गोवंश बुरी तरह बांधकर पटक रखे थे। इन गौवंश को मुक्त करा कर मोनू मानेसर व उनकी सहयोगी टीम के कार्यकर्ताओं ने मिलकर देवकी उपचारशाला धारूहेड़ा में कुशलता पूर्वक उतारा गया गया व बंद कन्टेनर को पुलिस कार्यवाही के लिए
 |
शर्मा बेकर्स फ़िरोजपुर झिरका प्राइवेट विज्ञापन |
पुलिस प्रशासन को सोप दिया और कानूनी कार्यवाही की परिक्रिया को पूर्ण किया इस मौके पर मोनू मानेसर ने अपनी सभी सहयोगी टीमों व कार्यकर्ताओं की इस सफलता के लिए धन्यवाद दिया । इस टीम में गौरक्षा दल हरियाणा,बजंरग दल हरियाणा, टीम शैलेन्द्र हिन्दू पलवल, टीम भगतसिंह रावत होडल, टीम विकास मोनू पंडित वृंदावन, टीम जग्गी गौरक्षा दल सोहना, टीम गौरव रेवाड़ी, टीम अश्वनी अशवनी,धारूहेड़ा, हिन्दू युवा वाहिनी रेवाड़ी, सोहना गोरक्षा दल अशोक लाखुवाश टीम, सोनू साथलका बजरंग दल भिवाडी टीम, टीम हिमांशू तावडू बजंरग दल, बिजेन्दर पटेल पुन्हाना,रिंकू सैनी व सीटू बैंसला बजरंगदल फिरोजपुर झिरका टीम, एवं अन्य सभी टीमो का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया ।
 |
झिरका न्यूज़ हरियाणा 24x7 प्राइवेट विज्ञापन |
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें यूट्यूब लिंक पर सब्सक्राइब https://youtube.com/channel/UCbGfPhWH9Ssy_eaOBJDYlLA लाइक करें या ट्विटर @dcnaheliya पर फॉलो करें. ओर सभी न्यूज विस्तार से पढ़ने के लिये 🌎 www.dcnfpj.blogspot.com क्लिक करे। हरियाणा व देश के अन्य राज्यो की और अन्य ताजा-तरीन खबरें हम से जुड़े रहे। हमारे यूटूब चैंनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब व लाइक ओर व्हाट्सएप, फेसबुक,इंस्टाग्राम, व अन्य सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर जरूर करे। ओर अपने विचार व्यक्त कर। अगर आपके पास कोई खबर है तो हम से संपर्क करें। मोबाईल नंबर / whatapps 📞+91-9813527685 (डी सी नहलिया) फ़िरोजपुर झिरका नूह हरियाणा, ईमेल आईडी:-✍️📧 dcnaheliya@gmail.com नोट:- हमारे यहाँ पर सभी प्रकार के विज्ञापन स्वीकार किये जाते है !
ब्रेकिंग न्यूज:- https://www.youtu.be/3LL7A_0mrmc
यूट्यूब लिंक:-
Subscrib now our Chennal:- https://youtube.com/channel/UCbGfPhWH9Ssy_eaOBJDYlLA
Thanks comments
you will be answered soon