चंडीगढ़(सहयोग रिपोर्टर)हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी 2022 को सभी जिलों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के निर्देश जारी किए हैं। राज्य में सभी स्थानों पर सुबह दस बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। वही राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पंचकूला में जबकि सीएम मनोहर लाल अंबाला में तिरंगा फहराएंगे। सीएम मनोहर लाल अम्बाला में, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जींद में, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता यमुनानगर में, गृह मंत्री अनिल विज करनाल में, शिक्षा मंत्री कंवर पाल कुरुक्षेत्र में, परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा झज्जर में,
 |
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर तिरंगे झंडे को सलामी देते हुए। (फ़ाइल फोटो) |
विद्युत मंत्री रणजीत सिंह गुरुग्राम में, कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल भिवानी में, सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल हिसार में, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता रोहतक में, विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली सोनीपत में, विधान सभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा सिरसा में, राज्य मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता ओम प्रकाश यादव चरखी दादरी में, राज्य मंत्री महिला बाल विकास कमलेश ढांडा रेवाड़ी में, राज्य मंत्री श्रम एवं रोजगार अनुप धानक कैथल में, राज्य मंत्री खेल एवं युवा मामले संदीप सिंह फरीदाबाद में,पलवल में फरीदाबाद मंडल आयुक्त, महेंद्रगढ में गुरुग्राम मंडल आयुक्त, फतेहाबाद में हिसार मंडल आयुक्त, पानीपत में करनाल मंडल आयुक्त और नूंह में वहां के डीसी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
 |
उपायुक्त शक्ति सिंह नुहू मेवात हरियाणा (फ़ाइल फोटो) |
हरियाणा सरकार ने कोविड -19 महामारी के फैलाव के मद्देनजर निर्णय लिया है कि गणतंत्र दिवस समारोह 2022 के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को जिला पदाधिकारियों द्वारा उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य सचिव कार्यालय से गणतंत्र दिवस समारोह 2022 के आयोजन के संबंध में सभी मण्डलायुक्तों, जिला उपायुक्तों तथा उप - मण्डल अधिकारी ( नागरिक ) को दिशा-निर्देश जारी किये हैं। जारी निर्देशानुसार कोविड -19 महामारी के फैलाव के मद्देनजर, गणतंत्र दिवस समारोह के लिए विभिन्न कार्यक्रमों या गतिविधियों का आयोजन करते समय कुछ निवारक उपायों का पालन करना आवश्यक है।
 |
राजकीय विज्ञापन |
जैसे सामाजिक दूरी बनाए रखना , मास्क पहनना , समुचित सेनेटाईजेशन रखना , उचित स्वच्छता , बडी सभाओं से बचना , कमजोर व्यक्तियों का बचाव करना तथा गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड - 19 से संबंधित सभी दिशा - निर्देशों और स्टेण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एस0ओ0पी) का पालन करना आदि शामिल हैं ।यह भी निर्देश दिये गये हैं कि सभी कार्यक्रमों को इस तरह से आयोजित किया जाना चाहिए कि लोगों को बड़ी सभाओं से बचाया जा सके और प्रौद्योगिकी का उपयुक्त इस्तेमाल करके इस राष्ट्रीय पर्व को मनाया जाये । यह भी निर्देश दिये गये हैं कि सभी कार्यक्रमों को इस तरह से आयोजित किया जाना चाहिए कि लोगों को बड़ी सभाओं से बचाया जा सके और प्रौद्योगिकी का उपयुक्त इस्तेमाल करके इस राष्ट्रीय पर्व को मनाया जाये ।
 |
प्राइवेट विज्ञापन |
आयोजित कार्यक्रम बड़े पैमाने पर उन लोगों को जो भाग लेने में सक्षम नहीं है उन तक पहुंचने के लिए वेब - कास्ट किये जा सकते हैं । इसके अतिरिक्त कोई पी ० टी ० शो नही होगा । कमजोर व्यक्तियों , 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को इन गतिविधियों से दूर रखा जाए । मार्च पास्ट में गृह मंत्रालय एवं हरियाणा राज्य द्वारा जारी किए कोविड - 19 से संबंधित सभी दिशा - निर्देशों का पालन करें । इसके अतिरिक्त आपदा प्रबन्धन विभाग , हरियाणा द्वारा समय - समय पर जारी दिशा - निर्देशों की भी पालना की जाए । निर्देशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि 26 जनवरी , 2022 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने बारे गृह मंत्रालय , भारत सरकार , नई दिल्ली से कोरोना महामारी कोविड - 19 के मध्यनजर जारी होने वाले दिशा - निर्देशों की पालना की जाए ।
 |
प्राइवेट विज्ञापन
|
हमारे यूटूब चैंनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब व लाइक ओर व्हाट्सएप, फेसबुक,इंस्टाग्राम, व अन्य सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर जरूर करे। ओर अपने विचार व्यक्त कर। अगर आपके पास कोई खबर है तो हम से संपर्क करें। मोबाईल नंबर / whatapps 📞+91-9813527685 (डी सी नहलिया) फ़िरोजपुर झिरका नूह हरियाणा, ईमेल आईडी:-✍️📧 dcnaheliya@gmail.com नोट:- हमारे यहाँ पर सभी प्रकार के विज्ञापन स्वीकार किये जाते है !
ब्रेकिंग न्यूज:- https://www.youtu.be/3LL7A_0mrmc
यूट्यूब लिंक:-
Subscrib now our Chennal:- https://youtube.com/channel/UCbGfPhWH9Ssy_eaOBJDYlLA
Thanks comments
you will be answered soon