Type Here to Get Search Results !

नाले की पानी की निकासी खुलवाने पहुंचे एसडीएम, लोगों को दिया पक्का नाला बनवाने का आश्वासन ।

बरसात के पानी की निकासी नालों में नहीं होने से शहर  हुआ जलमग्न।

फिरोजपुर झिरका(पुष्पेंद्र शर्मा/डीसी नहलिया) नालों में पानी की निकासी नहीं होने की सूचना पर नालों का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम ने गंदे पानी की निकासी को खुलवाने का प्रयास किया और लोगों ने उस पर एतराज जताया लेकिन लोगों की मांग को स्वीकार करते हुए जल्दी नाला बनाने की मांग को स्वीकार करते हुए नाले को आगे पक्का बनाने का आश्वासन दिया। लगातार हो रही रिमझिम बरसात से शहर पूरी तरह जलमग्न दिखाई दिया। शहर के सोमनाथ मार्ग, महावीर मार्ग, बस स्टैंड के आगे सहित अन्य मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गए । नालों में पानी की निकासी ठीक नहीं होने के चलते और मौके पर किसी अधिकारी के नहीं होने के चलते स्वयं एसडीएम ने नालों का निरीक्षण किया , तो कई स्थानों पर निरीक्षण के दौरान एसडीएम को नाले कई जगह से अवरुद्ध व अतिक्रमण से पटे हुए मिले ।

नालेको मौके पर खुलवाते एसडीएम रणबीर सिंह।


अवरुद्ध मिले नालो को खुलवाने के लिए एसडीएम झिरका ने नपा के कर्मचारी और थाना प्रबंधक अरविंद कुमार और सिटी चौकी पुलिस इंचार्ज सुभाष को भारी पुलिस बल के साथ मौके पर बुलाया लेकिन कुछ लोगों द्वारा नालो को खोलने पर एतराज जताया गया । एसडीएम ने लोगों की बातों को सुनने के पश्चात आगे से बने हुए कच्चे नाले को पक्का कराने की मांग स्वीकार करते हुए उन्हें दस दिन में नाले को पक्का बनाने का आश्वासन दिया । जिस पर उक्त लोगों ने नाले के पानी को कुछ हद तक खोलने दिया । जिससे शहर में पानी की निकासी संभव हो पाई। किराना यूनियन के प्रधान ने एसडीएम से नालों के स्थाई प्रबंध की मांग की 

नाले को खोलते हुए 

प्रधान पंकज जैन स्थानीय उपमंडल अधिकारी नागरिक से मिले और नालों को स्थाई प्रबंध और नालों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने के साथ-साथ बंद किए हुए नालों को खोलने की मांग की गई। पूर्व प्रधान अशोक गुर्जर ने उक्त लोगों के खिलाफ उपमंडल अधिकारी नागरिक को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की  नगर पालिका के पूर्व प्रधान अशोक गुर्जर ने वार्ड नंबर छह: मैं बने नाले तीन सौ आठ नंबर पर रोक लगाने वाले उक्त लोगों के खिलाफ शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है उपमंडल अधिकारी नागरिक को दी शिकायत में पूर्व प्रधान ने बताया कि शहर में गंदे पानी की नाली की निकासी का यह नाला कुछ लोगों द्वारा दबंग तरीके से  बंद किया हुआ है जबकि पीछे से पानी की जो निकासी है। वह लगातार आ रही है । जिसके चलते उनके घरों में और पीछे के घरों में पानी जमा हो गया है और बीमारी फैलने का खतरा हर समय मंडरा रहा है । बार स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका में शिकायत करने के बावजूद भी उक्त लोगों पर कोई असर दिखाई नहीं देता है। गत रात्रि आई बरसात से शहर में नालों में कुछ जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई लोगों की शिकायत मिलने पर स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया तो कई नालों को कई स्थानों से अवरुद्ध पाया गया जिनको पुलिस प्रशासन और नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा सहयोग से खुलवा दिया गया कुछ लोगों की तीन सौ आठ नंबर नाला को पूर्ण बनाने की मांग आ रही है उस नाले को लगभग दस दिनों के अंदर बनवा पक्का दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.