Type Here to Get Search Results !

आसमान से बरसा सोना खिले किसानो के चेहरे गेहू व सरसों कि फसलो को लाभ !

फिरोज़पुर झिरका (डी सी नहलिया) फिरोज़पुर झिरका मैं देर रात से शनिवार सुबह तक हुई रिमझिम बारिश से मेवात जिले के किसानो के लिए सोना बनकर बरसी ! मेवात जिले के किसान अधिकतर अपने खेतो कि सिचाई करने को तैयार थे तो कुछ किसान अपने खेतो कि सिचाई करने मे लगे हुए थे ! शुक्रवार कि देर रात व शनिवार कि सुबह हुई बारिश किसानो के लिए मानो सोना बरस रहा है! इस बारिश के होने से किसानो के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी ! मेवात के कुछ किसानो ने तो अपने खेतो कि सिचाई कर भी दी जिसमे एक एकड़ (खेत) कि सिचाई करने में किसानो को डीजल कि महंगा होने  कारण एक एकड़ (खेत) की सिंचाई के लिए दो से तीन हजार से अधिक रुपये खर्च करने पड़ते हैं।
किसान सहजाद खान
अलीपुर तिघरा निवासी


किसानो का कहना है कि इस समय पर बारिश का होना सोना बरसने से का नही है बरसात होने से  हरी सब्जियों के दामो में भी इजाफा होगा ! समय पर बरसात होने से किसानों की मुश्किल हुई आसान हुई है !  किसान कमल शर्मा निवासी फिरोज़पुर झिरका व सहजाद खान पुत्र रहीम खान निवासी अलीपुर तिघरा का कहना है इस समय बारिश होने से सभी किसानो के चेहरो पर खुशी हैं। सहजाद खान का कहना है कि बारिश ने अमीर गरीब सभी वर्ग के किसानों को एक बराबर कर दिया। मेवात जिले के सभी किसान सिचाई को लेकर परेशान थे कि खेतों की सिंचाई कैसे होगी। शुक्रवार कि देर रात व शनिवार कि सुबह हुई बारिश से अब उनकी चिंता दूर हो गई है। फिरोजपुर झिरका निवासी भिषम गुर्जर, धर्मवीर गुर्जर, प्रमलाल लाल सैनी, हीरा लाल प्रजापत व अन्य किसानो का कहना है कि किसान इस बारिश से बहुत खुश है। जिसकी जितनी खेती है उसको उतना फायदा हुआ है। ये सब ऊपर वाले की मेहरबानी है कि बिना एक भी रुपये खर्च किए खेतो में लहलाती फसलो को पानी मिल।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.