Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

प्रदेश वासियों को नए वैरियट ओमिक्रोन के प्रति जागरूक होने की जरूरत मनजीत सिंह दहिया

लाखनमाजरा रोहतक:-  एक जनवरी: हरियाणा की प्रख्यात सामाजिक संस्था हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति पंजीकृत के प्रदेश अध्यक्ष एवं भारतीय दलित पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया लाखन माजरा ने प्रदेश वासियों को कोविड-19 कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमिक्रोन के प्रति जागरूक रहने की अपील की है। मनजीत सिंह दहिया ने कहा कि अब हम सभी देशवासियों को नए वैरियंट के विरूद्व भी एक जुट होना होगा। उन्होंने बताया कि समिति के पदाद्यिकारी एवं कार्यकर्ता ओमिक्रोन रूपी नए वैरियंट से लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। ऐसे में जरूरी है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर व्यक्ति वैक्सीन लगवाए। समिति के मुख्य संरक्षक एवं सेवानिवृत स्वास्थ्य निरीक्षक रघवीर सिंह दहिया ने बताया कि ओमिक्रोन रूपी नये वैरियेट से लड़ाई के लिए हमेशा तैयार रहे और उसी उत्साह एवं भावना के

राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बेडकर संघर्ष समिति मंजीत सिंह दहिया

साथ फिर से खड़े होने का समय आ गया है। रोजाना व्यायाम करे ताकि तनाव को कम किया जा सके। इस अवसर पर समिति की प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं समाज सेविका कौशल्या देवी ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार कोरोना वायरस के नए वैरियंट को भी हराने के लिए विशेष अभियान चला रही है वहीं अम्बेडकर संघर्ष समिति हरियाणा के पदाद्यिकारी व कार्यकर्ता भी इस जंग में सरकार के साथ है। उल्लेखनीय है कि समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया लाखन माजरा व उनकी टीम ने कोविड-19 कोरोना वायरस के खिलाफ भी महा अभियान चलाया था और कोरोना योद्वाओं को समिति द्वारा भी सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कश्यप टिटोली, समिति के प्रदेश महासचिव कृष्ण परमार पिलाना, समिति के प्रदेश पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोहर लाल चांदीवाल, आरती किन्नर, प्रियंका वर्मा किन्नर, जोगेन्द्र बाल्मीकि, रोहतास अहलावत, देवेन्द्र गुणपाल, मंजू रेवाड़ी, आजाद डांगी, सूरज खटक, अनीता देवी, आशा भालीआनन्दपुर, विजय बाल्मीकि, अजीत भालीआनन्दपुर, शीला देवी, राजबाला, नरेश गौठवाल, राजनारायण जाटव, सुंदर प्रजापत, बलबीर दास कलानौर, संत भारतीदास सहित अनेक कार्यकर्ताओं को नए वैरियेट ओमिक्रोन के प्रति जागरूक करने की जिम्मेवारियां दी गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner