Type Here to Get Search Results !

संत रूपदास जी महाराज के अधूरे सपनों को किया जायेगा पूरा - मनजीत दहिया

3 जनवरी:रोहतक कटवाडा:-  गाँव कटवाड़ा के निर्माणाधीन संत शिरोमणि गुरू रविदास सत्संग भवन के नव निर्माण के भव्य समारोह में पहुँचे उच्च कोटि के संत, महात्मा, समाज सेवकसर्व संत मत रूप आश्रम ट्रस्ट गांव कटवाडा जिला रोहतक हरियाणा में आज ट्रस्ट की ओर से निर्माणाधीन संत शिरोमणि गुरू रविदास सत्संग भवन के निर्माण हेतु अनेक संत, महात्मा, सामाजिक कार्यकर्ता गांव कटवाड़ा स्थित आश्रम में पहुँचे। यह जानकारी देते हुए आश्रम ट्रस्ट के प्रधान संत भारतीदास ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति (रजि.) के प्रदेशाध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया ने की जबकि मंच संचालन संत सतीशदास डेरा छुड़ानी धाम ने किया। संत भारतीदास ने बताया कि गांव कटवाड़ा के निर्माणाधीन संत शिरोमणि गुरू रविदास सत्संग भवन के नव निर्माण के लिए संगते और श्रद्वालु बढ़-चढ़ सहयोग कर रहे हैं।

संत,महात्मा,समाज सेवकसर्व के साथ मंजीत दहिया 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्द्रदास जी पुण्डरी संत गुरू रविदास आश्रम (महरमदास) पुण्डरी ने गांव कटवाड़ा में बनने वाले संत शिरोमणि गुरू रविदास सत्संग में हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि वे सत्संग भवन के नव निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देते रहेगें। कार्यक्रम के अध्यक्ष हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति (रजि.) के प्रदेशाध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया ने कहा कि संत रूपदास जी महाराज के अधूरे सपनों को पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सर्व संत मत रूप आश्रम ट्रस्ट गांव कटवाड़ा पिछले कई वर्षो से जनसेवा का कार्य कर रहा है। वही समुन्द्रदास जी महाराज बिछपड़ी ने इस अवसर पर कहा कि वे इस आश्रम में बनने वाले संत शिरोमणि गुरू रविदास सत्संग भवन के निर्माण में अपना योगदान अवश्य करेगें। इस अवसर पर संत रामफल अहमदपुर माजरा, राजकुमार अहलावत, मदन लाल चोपड़ा अम्बेडकर सभा पंचकुला, शमशेर गिरी जी महाराज चांदी, धर्मपाल दास रोहतक, रामभक्त चिड़ी, संत वकील सालवन, जतिन दहिया लाखन माजरा, फतेहसिंह आलडि़या जिन्दरान, माता अनार कली हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश चैयरमैन मनोहर लाल चांदीवाल, मोहन दहिया, संत सतीश दास, रामकंवार कटवाड़ा, बलवान राधा स्वामी, संत चन्द्रभान कटवाड़ा, हरीप्रेम जेलदार, युद्ववीर पप्पी, रोहतास, नफे सिंह कटवाड़ा, जगबीर रोहतक, सुबे सिंह, सुखबीर, नफे सिंह, महेन्द्र कलानौर, प्रहलाद आदि ने गांव कटवाड़ा मंे बनने वाले संत शिरोमणि सत्संग भवन के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने का संकल्प लिया। 


हमारे इस चैनल पर सच्चाई को जनता के सामने उजागर किया जाता है । आप सभी से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा शेयर करें । और हमारे चैनल को सदस्यता ले । और अपने विचार व्यक्त करें । अगर आपके पास कोई खबर है तो हमे whatapps नंबर 9813527685 पर भेजे हम उसे अपने यूटूब चेनल पर चलायेगे !

फ़िरोजपुर झिरका में खेल स्टेडियम की हालत जर्जर । 

प्रशासन के अधिकारी बेखबर। खिलाड़ी परेशान।

https://www.youtube.com/watch?v=MSgPBJP2E_8&t=8s

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.