Type Here to Get Search Results !

हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रा करने से पहले ये तीन चीजे जरूर रखे साथ। तभी कर पाएंगे यात्रा।

बस सस्टैंडों पर नया नियम लागू , कर ले ये काम नही तो लगेगा जुर्माना

फ़िरोजपुर झिरका (डी.सी .नहलिया, पुष्पेंद्र शर्मा)हरियाणा रोडवेज ने कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुये अब सख्ती दिखानी शुरु कर दी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बसों और अड्डों पर बिना मास्क,वेक्सीन प्रमाण पत्र, सैनिटाइजर के जुर्माना लगाया जाएगा। रोडवेज की जीएम एकता शर्मा ने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि अगर कोई भी कर्मचारी हो या यात्री अगर बिना मास्क के परिसर में दिखाई दिया तो जुर्माना लगाया जाए। इसके लिए कर्मचारियों को बूथ रखने के निर्देश दिए हैं। पिछले काफी समय बस स्टैंड परिसर में अव्यवस्था के बीच ही लोग आ जा रहे थे। जिसके कारण संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।


सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रोडवेज परिसर में अगर कोई कोविड नियमों की पालना नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रोडवेज परिसर में पूछताछ केंद्र से मुनादी कर लोगों को कोविड नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा परिसर के इन और आउट दोनों गेट पर आठ कर्मचारियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है। ताकि कोई भी यात्री बिना मास्क व वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के डिपो के अंदर प्रवेश
फ़िरोजपुर झिरका बस स्टेण्ड

न कर सके। इसके लिए कर्मचारी यात्रियों से फोन पर या प्रिंटआउट व मोबाइल फोन में वेक्सीन का एसएमएस देख रहे है। ये सब उपलब्ध कराने पर ही बस स्टेण्ड में परिवेस किया जा सकता है । यात्रियों व कर्मचारियों के लिए हैंड सैनिटाइज करने के लिए व्यवस्था कर दी गई है। इससे कोई व्यक्ति बसों में चढ़ने से पहले हैंडवाश कर सके। इसके लिए परिसर के मुख्य गेट पर मशीन रखी जाएगी । मेवात जिले में सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली,अलवर,होडल,तावड़ू, फ़िरोजपुर झिरका पर रहती है। इस रूट के सभी चालक व परिचालकों को सावधानी बरतने को कहा गया है। क्योंकि कोरोना के मामले अब मेवात जिले में भी लगातार निकल रहे हैं। इन रूट पर सबसे ज्यादा भीड होने के कारण  कोरोना व ओमिक्रोम जैसे खतरनाक संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा बना रहता है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें:- 9813527685
हमारे यूटूब चैंनल  को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करें। ओर अपने विचार व्यक्त कर। अगर आपके पास कोई खबर है तो हम से संपर्क करें। मोबाईल नंबर  📞+91-9813527685 (डी सी नहलिया) फ़िरोजपुर झिरका नूह हरियाणा, ईमेल आईडी:-✍️📧 dcnaheliya@gmail.com 
यूट्यूब लिंक:-

https://youtube.com/channel/UCbGfPhWH9Ssy_eaOBJDYlLA


ब्रेकिंग न्यूज:- 
https://youtu.be/3LL7A_0mrmc

विज्ञापन के लिए संपर्क करें :- 9813527685

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.