Type Here to Get Search Results !

तीसरी लहर का कहर जारी, दिल्ली मिले ढाई लाख नए केस छह: दिन में एक सो पचास प्रतिशत मरीजो का इजाफा

दिल्ली(डी.सी.नहलिया):- देश कि जनता अभी तक कोविड 19 कि पहली और दुशरी लहर से उभरी नही वही देश में कोरोना की तीसरी लहर का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते हुए ढाई लाख तक पहुंच गए हैं। इस तरह मात्र छह: दिनों में ही कोरोना के नए केसों के आंकड़ा एक सो पचास प्रतिशत तक बढ़ गया है। बुधवार को देश भर में कुल 2,47,417 नए केस मिले हैं और इसके साथ ही एक्टिव मामलों का आंकड़ा 11 लाख के पार हो गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि बुधवार को दिन भर में 84 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर भी हुए हैं।


फाइल फोटो 

नए केसों के आंकड़े के साथ ही ठीक होने वालों की संख्या में भी तेजी से बढ़ रही है! कुछ हद तक नियंत्रण में हैं।
 अब तक मिले कोरोना के कुल केसों के मुकाबले एक्टिव केसों का प्रतिशत भी तेजी से बढ़ते हुए 3.08% हो गया है। इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट अब 13 फीसदी से ज्यादा हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट भी 10 फीसदी के पार बना हुआ है। यही नहीं रिकवरी रेट जो पिछले महीने ही 98 फीसदी के पार था, वह अब घटते हुए 95.59% ही रह गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि देश में वैक्सीनेशय़न की रफ्तार तेज है और अब तक 154 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि टीका लगवाने वाले लोगों की स्थिति संक्रमण के बाद भी ज्यादा गंभीर नहीं हो रही है। ऐसे में अब भी बचाव के साथ टीका ही कोरोना संकट से निपटने का सबसे कारगर उपाय है। एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि जिस भी व्यक्ति ने वैक्सीनेशय़न नही कराया है ऐसे लोगो पर कोरोना ज्यादा से सक्रमित होने का बहुत ज्यादा खतरा है !


राजकीय विज्ञापन 


ओमिक्रॉन के केस 5,400 के पार, दिल्ली नहीं अब राजस्थान दूसरे नंबर पर

इस बीच देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के केसों की संख्या तेजी से बढ़त हुए 5,488 हो गई है। फिलहाल ओमिक्रॉन से संक्रमित 2,162 लोग रिकवर हो चुके हैं। ओमिक्रॉन के अब तक सबसे ज्यादा 1,367 केस महाराष्ट्र में मिले हैं। हालांकि अब दूसरे नंबर पर दिल्ली की बजाय राजस्थान है, जहां ओमिक्रॉन के अब तक 792 केस मिल चुके हैं। इसके अलावा दिल्ली में 549 केस हैं। 486 केसों के साथ केरल चौथे नंबर पर है, जबकि 479 केसों के साथ कर्नाटक पांचवें नंबर पर है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करे :- +91-9813527685

हमारे यहाँ पर सभी प्रकार के बर्थडे कैक, पेस्ट्री, पेटीज, व जन्मदिन से सम्बंधित सभी प्रकार सामान उचित मूल्य पर दिया जाता है ! शर्मा बेकर्स फिरोज़पुर झिरका आर्डर के लिए संपर्क करे मोबाइल नंबर:- चन्द्रभान शर्मा 9812081371 विजित करें:- शर्मा बेकर्स नियर देवी मंदिर गुर्जर मोहल्ला फिरोज़पुर झिरका नूह हरियाणा !

विज्ञापन के लिए संपर्क करे :- +91-9813527685

हमारे यूटूब चैंनल  को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब व लाइक ओर व्हाट्सएप, फेसबुक,इंस्टाग्राम, व अन्य सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर जरूर करे। ओर अपने विचार व्यक्त कर। अगर आपके पास कोई खबर है तो हम से संपर्क करें। मोबाईल नंबर / whatapps 📞+91-9813527685 (डी सी नहलिया) फ़िरोजपुर झिरका नूह हरियाणा, ईमेल आईडी:-✍️📧 dcnaheliya@gmail.com 

ब्रेकिंग न्यूज:- 

https://www.youtu.be/3LL7A_0mrmc

यूट्यूब लिंक:-

Subscrib now our Chennal:- 

https://youtube.com/channel/UCbGfPhWH9Ssy_eaOBJDYlLA

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.