Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रस रिहर्सल में अतिरिक्त उपायुक्त ने किया ध्वजारोहण परेड की टुकडिय़ों ने किया शानदार मार्च पास्ट !

गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रस रिहर्सल में परेड कमांडर डीएसपी  सतीश कुमार के नेतृत्व में की कदमताल

नूंह (पुष्पेंद्र शर्मा, डी.सी.नहलिया) 24 जनवरी  : गणतंत्र दिवस समारोह को पूरे हर्षोउल्लास से मनाने के लिए सोमवार को नई अनाज मंडी नूंह में फुल ड्रैस रिहर्सल का शानदार प्रर्दशन किया गया। फाईनल रिहर्सल के अवसर अतिरिक्त उपायुक्त डा.  सुभिता ढाका ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने उपरांत परेड का निरिक्षण किया तथा मार्च पास्ट व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बारिकी से अवलोकन व निरिक्षण किया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस देश की आन-बान शान का प्रतीक समारोह है। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयरियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि फाईनल रिहर्सल में विभिन्न स्कूलों के इंचार्ज को जो निर्देश दिए गए है वो उन निर्देशो का पूरा पालन करे तथा बच्चों को अभ्यास कराकर गणतंत्र दिवस के लिए तैयार करे ताकि 26 जनवरी को बच्चें कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति दे सकें। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ध्वजारोहण करेंगे व परेड की सलामी लेंगे।

अतिरिक्त उपायुक्त डा.सुभिता ढाका गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल के अवसर पर  मार्च पास्ट की टुकड़ियों का निरीक्षण करती हुई। 
अतिरिक्त उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह बडे़ ही सुदंर व गौरवमयी ढंग से नई अनाज मंडी नूंह में मनाया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले रही विभिन्न टीमों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।  सांस्कृतिक कार्यक्रम की टीमे : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अड़बर द्वारा बेटी पढ़ाओ, राजकीय महिला कॉलेज पुन्हाना द्वारा समूह गान ( संगठन गढ़े चलो ),  राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल घासेड़ा जल शक्ति अभियान, मेवात मॉडल स्कूल नूंह द्वारा समूह नृत्य पंजाबी, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूंह हरियाणवी नृत्य मर्द शूरमा की शानदार प्रस्तुति  दी। परेड की टुकडिय़ों : परेड इंचार्ज सतीश कुमार डीएसपी फिरोजपुर-झिरका के नेतृत्व में मार्च पास्ट का आयोजन हुआ ।
 अतिरिक्त उपायुक्त डा.सुभिता ढाका गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल में ध्वजारोहण करती हुई। 
इस मार्च पास्ट में पीएसआई संजीव के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस, एएसआई मन्जू हरियाणा महिला पुलिस,  सब-इंस्पेक्टर बीरसिंह के नेतृत्व में होम गार्ड,  प्रजातंत्र के प्रहरी रिहान के नेतृत्व में मेवात मॉडल स्कूल नूंह, सोनम के नेतृत्व में एसपीसी रा.क.वि.मा.वि. नूंह, नावेद अली के नेतृत्व में एसपीसी रा. वि.मा.वि. फिरोजपुर-नमक मुस्तफा के नेतृत्व, एनसीसी यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह, एनसीसी गर्ल्स यासीन डिग्री कॉलेज नेहा के नेतृत्व में, बैंड राकेश की टीम ने भाग लिया। अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में अधिकारी और कर्मचारी गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। समारोह में कोविड-19 के नियमों की पालना की जाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग करें। इसके अलावा स्कूल इंचार्ज व नागरिक भी समारोह को सफल बनाने व समारोह के दौरान अनुशासन बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर पुरुषों व महिलाओं के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाए। इसके अलावा पीने के पानी की भी समुचित व्यवस्था की जाए। समारोह स्थल पर दमकल व एम्बुलेंस को तैनात किया जाए और मोबाइल शौचालयों की भी व्यवस्था की जाए।
विभिन्न विधायालयो से आये छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का फुल ड्रैस रिहर्सल का निरक्षण करती  अतिरिक्त उपायुक्त डॉ सुभिता ढाका ! 
फाईनल रिहर्सल के मौके पर पुलिस अधीक्षक वरुण  सिंगला, एसडीएम नूंह सलोनी शर्मा, सीईओ जिला परिषद गजेंद्र सिंह, नगराधीश अखिलेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ,  जिला खाद्य एवं आपूर्ति  नियंत्रक  अनिल कालरा सहित अन्य अधिकारी गण व शिक्षा विभाग शिक्षक गण, टीम इंचार्ज, मौ. असरफ हुसैन भी मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए स्कूली बच्चे !
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें यूट्यूब लिंक पर सब्सक्राइब  https://youtube.com/channel/UCbGfPhWH9Ssy_eaOBJDYlLA लाइक करें या ट्विटर @dcnaheliya पर फॉलो करें. ओर सभी न्यूज विस्तार से पढ़ने के लिये 🌎 www.dcnfpj.blogspot.com क्लिक करे।  हरियाणा व देश के अन्य राज्यो की और अन्य ताजा-तरीन खबरें हम से जुड़े रहे। हमारे यूटूब चैंनल  को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब व लाइक ओर व्हाट्सएप, फेसबुक,इंस्टाग्राम, व अन्य सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर जरूर करे। ओर अपने विचार व्यक्त कर।
राजकीय विज्ञापन 

अगर आपके पास कोई खबर है तो हम से संपर्क करें। मोबाईल नंबर / whatapps 📞+91-9813527685 (डी सी नहलिया) फ़िरोजपुर झिरका नूह हरियाणा, ईमेल आईडी:-✍️📧 dcnaheliya@gmail.com नोट:- हमारे यहाँ पर सभी प्रकार के विज्ञापन स्वीकार किये जाते है !

ब्रेकिंग न्यूज:- https://www.youtu.be/3LL7A_0mrmc

यूट्यूब लिंक:-

Subscrib now our Chennal:- https://youtube.com/channel/UCbGfPhWH9Ssy_eaOBJDYlLA


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner